1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

New Pension System: लाखों का रिटर्न व मंथली पेंशन के लिए करें अप्लाई, भरोसेमंद हैं ये स्कीम

क्या आपको हमेशा अपनों की चिंता सताती रहती है? यदि हां, तो आज हम आपके लिए न्यू पेंशन सिस्टम लेकर आए हैं, जिसमें आप अपने परिवार के किसी भी सदस्य का पेंशन पॉलिसी करवा सकते हैं.

रुक्मणी चौरसिया
रुक्मणी चौरसिया
National Pension System Scheme 2022
National Pension System Scheme 2022

वर्तमान समय में अधिकतर लोग आर्थिक रूप से परेशान हैं और ऐसी स्कीम की तलाश में रहते हैं, जो उन्हें भविष्य में आराम दे सके. ऐसे में यदि आप अपने और अपनों का सिक्योर फ्यूचर चाहते हैं, तो आपके लिए न्यू पेंशन सिस्टम योजना बेहद लाभदायक है.

क्या है राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम (What is National Pension System)

राष्ट्रीय पेंशन प्रणाली (NPS) एक बचत योजना है, जिसे ग्राहकों को उनके कामकाजी जीवन के दौरान सेविंग्स बचाने में मदद मिल सकेगी. यह भविष्य में उन्हें आर्थिक संकट से बचाने के लिए डिज़ाइन किया गया है. इस पेंशन योजना के लिए भारत का हर नागरिक योग्य है. इस स्कीम के तहत आपको 10 से 11 प्रतिशत का रिटर्न मिलता है.

साथ ही एनपीएस के तहत, व्यक्तिगत बचत को एक पेंशन फंड में जमा किया जाता है. इसमें सरकारी बिल, कॉर्पोरेट डिबेंचर और शेयर आदि शामिल होते हैं जो साल दर साल जमा करने के साथ बढ़ता जाता है.

रिटर्न मनी और मंथली पेंशन (Return Money and Monthly Pension)

उदाहरण के लिए अगर आपकी उम्र 30 साल है और इस अकाउंट में आप हर माह 5000 रुपए का निवेश करते हैं, तो आपको सालाना इस पर 10 फीसद रिटर्न मिलता रहेगा. इसके अलावा, 60 साल की उम्र के बाद 45 लाख रुपए सीधे मिल जाएंगे और 45000 रुपए के करीब मंथली पेंशन भी मिलती रहेगी. 

राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम के लाभ (Benefits of National Pension System)

  • एनपीएस निवेश के विकास की उचित तरीके से योजना बनाने में मदद करता है.

  • पेंशन कोष की वृद्धि की निगरानी के लिए निवेश विकल्पों और पेंशन फंड (पीएफ) का विकल्प प्रदान करता है.

  • एनपीएस नौकरियों और सभी स्थानों पर निर्बाध पोर्टेबिलिटी प्रदान करता है.

  • यह लाभार्थियों के लिए परेशानी मुक्त व्यवस्था प्रदान करता है, जब वह नई नौकरी या स्थान पर शिफ्ट हो जाते हैं.

  • एनपीएस के तहत खाता रखरखाव लागत दुनियाभर में समान पेंशन उत्पादों की तुलना में सबसे कम है.

  • इस योजना में खाता रखरखाव शुल्क कम होने के कारण, ग्राहक को संचित पेंशन धन का लाभ अधिक मिलता है.

  • एनपीएस अकाउंट को ऑनलाइन मैनेज किया जा सकता है.

  • एक एनपीएस खाता ईएनपीएस पोर्टल के माध्यम से खोला जा सकता है.

राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम के लिए पात्रता (Eligibility for National Pension System)

  • इस योजना के तहत भारत का हर नागरिक पात्र है और इसका लाभ उठा सकता है.

  • इस लाभ लेने के लिए आवेदक की आयु 18 से 60 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

  • आवेदक को सब्सक्राइबर रजिस्ट्रेशन फॉर्म में दिए गए विवरण के अनुसार नो योर कस्टमर (केवाईसी) मानदंडों का पालन करना होगा.

राष्ट्रीय पेंशन सिस्टम में ऑनलाइन अप्लाई कैसे करें (How to Apply Online in National Pension System)

इस योजना में इच्छुक लाभार्थी आराम से अपना ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और अपना जीवन संवार सकते हैं. इसके लिए बस आपको इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.npstrust.org.in/ पर जाना होगा और रजिस्ट्रेशन करना होगा.

English Summary: Apply in NPS Scheme for returns of lakhs and monthly pension, it is reliable for people Published on: 30 July 2022, 11:51 IST

Like this article?

Hey! I am रुक्मणी चौरसिया. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News