1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

किसान क्रेडिट कार्ड बनाने के लिए चाहिए बस ये 3 दस्तावेज

भारत सरकार की तरफ से किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना के तहत एक सरल व कम ब्याज दर वाला लोन प्रदान किया जा रहा है, जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया बेहद ही आसान कर दी गई है...

निशा थापा
निशा थापा
Kisan credit card
Kisan credit card

भारत की अर्थव्यवस्था में किसानों का एक अहम योगदान है. ऐसे में किसानों को खेती के लिए आर्थिक सहायता की जरूरत पड़ती है. किसानों को बीज, कीटनाशक, खाद, सिंचाई व कृषि उपकरणों आदि के लिए पैसों की आवश्यकता होती है, जिसके लिए वह ठेकेदारों व साहूकारों से बड़ी ब्याज दर पर लोन लेते हैं, जिससे किसानों के लिए लोन की रकम बहुत बड़ी बन जाती है.

इन समस्याओं को ध्यान में रखते हुए सरकार ने किसानों के लिए किसान क्रेडिट कार्ड योजना की व्यवस्था की है, जिसके जरिए किसानों को कम ब्याज दरों पर लोन दिया जा रहा है और इस योजना पर आवेदन करने के लिए किसानों को महज 3 दस्तावेजों की आवश्यकता होगी.

किसे मिल सकता है किसान क्रेडिट कार्ड का फायदा

आपको बता दें कि किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ अब केवल खेती – किसानी तक ही सीमित नहीं है बल्कि मत्स्य पालक, पशुपालक इस योजना के तहत 3 लाख रुपए तक की लोन राशि प्राप्त कर सकता है. आवेदक की उम्र 18 साल से 75 साल के बीच होनी चाहिए. तो वहीं किराए की भूमि पर खेती करने वाले किसान भी इस योजना का लाभ पा सकते हैं.

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए जरूरी दस्तावेज

किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया अब बेहद ही सरल हो गई है. अब किसान क्रेडिट कार्ड को पीएम किसान योजना के साथ जोड़ दिया गया है और केसीसी आवेदन फार्म को उसी वेबसाइट पर उपलब्ध करवाया गया है. अब केसीसी में आवेदन करने के लिए केवल आधार कार्ड, पैन कार्ड व फोटो की आवश्यकता है. जिसके बाद किसान केसीसी योजना के तहत लाभ पा सकेंगे.

यह भी पढ़ें : Doodh Ganga Yojana: मिलेगा 24 लाख रुपए, पैसा लेकर आज ही शुरू करें डेयरी फार्मिंग बिज़नेस

4 फीसदी ब्याज पर मिल सकता है लोन

किसान क्रेडिट कार्ड के अनेक फायदे हैं. इस योजना के तहत 3 लाख रुपए तक का कर्ज सिर्फ 7 फीसदी ब्याज दर के साथ मिलता है. साथ ही जो किसान समय पर लोन राशि को लौटा देते हैं, उन्हें 3 फीसदी की छूट भी दी जाती है. यानि देखा जाए, तो किसानों को केवल 4 फीसदी पर भी लोन मिल सकता है. किसानों को 5 साल तक के लिए यह लोन राशि दी जाती है. तो वहीं किसान 1.60 लाख तक का लोन बिना किसी सिक्योरिटी व गारंटी के ले सकते हैं.

English Summary: you just need 3 documents to make Kisan Credit Card Published on: 28 July 2022, 12:59 IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News