किसानों की आय को दो गुना करने के लिए मध्य प्रदेश सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है. उन्हीं में से एक योजना है कृषि यंत्र अनुदान योजना. इस योजना के तहत राज्य सरकार आधुनिक कृषि यंत्रों पर सब्सिडी प्रदान करती है. हालांकि कोरोना काल के चलते किसान इस योजना का लाभ नहीं ले पा रहे थे लेकिन एक बार फिर राज्य सरकार ने किसानों को इस योजना का लाभ देना शुरू कर दिया है. तो आइये जानते हैं क्या है कृषि यंत्र अनुदान योजना और कैसे इसका लाभ उठाएं.
22 जनवरी तक करें आवेदन
मध्य प्रदेश सरकार तु ई-कृषि यंत्र अनुदान पोर्टल पर विभिन्न कृषि यंत्रों पर सब्सिडी प्रदान कर रही है. इसके लिए 16 जनवरी, 2021 से 22 जनवरी, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं. इसके बाद 23 जनवरी 2021 को अनुदान के लिए चयनित किसानों का नाम विभाग की वेबसाइट पर प्रकाशित किये जाएंगे. जिसे ऑनलाइन जाकर चेक किया जा सकता है.
इन कृषि यंत्रों के लिए करें आवेदन
इस योजना के तहत पांवर स्प्रेयर, स्वचलित रीपर, रीपर कम बाइंडर, ट्रैक्टर चलित बुम स्प्रेयर, ट्रैक्टर चलित विनोइंग फेन, श्रेडेर, थ्रेशर, मल्टीक्रॉप सेपरेटर, मल्चर तथा क्लीनर कम ग्रेडर, मिनी राइस मिल, मिनी दाल मिल, ग्रेडिएंट सेपरेटर, डी स्टोनर एवं ऑइल एक्सट्रेक्टर के लिए आवेदन कर सकते हैं.
इन कृषि यंत्रों की कर सकते हैं मांग
किसानों की मांग पर सरकार इन यंत्रों पर सब्सिडी प्रदान कर रही है. इनमें प्रमुख यंत्र इस प्रकार है-बेलर, रेक, पाॅवर हैरो, पैडी ट्रांसप्लांटर, न्यूमेटिक प्लांटर, हैप्पी सीडर या सुपर सीडर, ऐरो ब्लास्ट स्प्रेयर, ब्रेकेट मेकिंग मशीन तथा सब साॅइलर. इसके लिए इच्छुक किसान को बी1,जाति प्रमाण पत्र ,आधार कार्ड जैसे दस्तावेजों के अपने जिले के सहायक कृषि यंत्री कार्यालय में संपर्क आवेदन करना होगा.
जरूरी दिशा निर्देश
1. जो किसान विभिन्न प्रकार के ट्रैक्टर आधारित कृषि यंत्रों पर सब्सिडी लेना चाहते हैं उनके ट्रैक्टर की आर.सी स्वयं या फिर माता-पिता, भाई -बहन या पत्नी के नाम पर होना जरुरी है.
2. किसानों को डीलर से कृषि यंत्र खरीदते समय सावधानी बरतनी चाहिए. वहीं डीलर से यंत्रों की खरीदी तब तक न करें जब तक क्रय स्वीकृति आदेश जारी न हो जाए.
कैसे करें आवेदन
1. अपने नजदीकी ऑनलाइन सेंटर जाकर किसान विभाग की वेबसाइट https://dbt.mpdage.org/Eng_Index.aspx से आवेदन कर सकते हैं.
2. यहां आपको अपने जिले, ब्लॉक, गाँव, कृषक वर्ग, यन्त्र, आधार और मोबाइल नंबर जैसी जानकारी देनी होगी.
3. यह जानकारी देने के बाद बायोमेट्रिक डिवाइस का चयन करने करके फिंगर कैप्चर देना होगा.
कितनी सब्सिडी मिलेगी
यदि आप भी कृषि यन्त्र पर सब्सिडी लेना चाहते हैं तो विभाग की वेबसाइट https://dbt.mpdage.org/Eng_Index.aspx पर विजिट करें. यहां आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा जिसमें कृषक वर्ग, जोत श्रेणी, कृषि यंत्र, कृषि यंत्र की कीमत भरनी होगी जिसके बाद आपको मिलने वाली सब्सिडी दिखाई देगी.
Share your comments