1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

पशुधन बीमा योजना: सिर्फ 156 रुपये देकर करवाएं अपने पशु का बीमा, प्रीमियम पर मिल रहा 90% तक अनुदान!

Pashudhan Bima Yojana: पशुपालकों के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने पशुधन बीमा योजना में क्रियान्वित किया है. योजना के तहत प्रीमियम का 90 प्रतिशत अनुसूचित/बीपीएल वर्ग और 75 प्रतिशत सामान्य वर्ग के पशुपालकों को अनुदान दिया जाएगा.

मोहित नागर
मोहित नागर
सिर्फ 156 रुपये देकर करवाएं अपने पशु का बीमा (Picture Credit - Shutter Stock)
सिर्फ 156 रुपये देकर करवाएं अपने पशु का बीमा (Picture Credit - Shutter Stock)

Pashudhan Bima Yojana 2024: किसानों के लिए पशुपालन एक महत्वपूर्ण कृषि गतिविधि है, इससे उन्हें दूध, खाद और अन्य कृषि उत्पाद प्राप्त होते हैं. इसके अलावा, ग्रामीण अर्थव्यवस्था में भी पशुपालन विशेष माना जाता है, क्योंकि ये कई लोगों के लिए कमाई का मुख्य साधन होता है. अधिकतर किसान खेती के साथ-साथ पशुपालन करते हैं. लंबे इंतजार के बाद पशुपालकों के लिए उत्तर प्रदेश की सरकार ने पशुधन बीमा योजना में क्रियान्वित किया है. योजना के तहत प्रीमियम का 90 प्रतिशत अनुसूचित/बीपीएल वर्ग और 75 प्रतिशत सामान्य वर्ग के पशुपालकों को अनुदान दिया जाएगा.

प्रीमियम पर 90 प्रतिशत अनुदान

प्रदेश सरकार ने गाय के लिए 50 हजार रुपये और भैंस के लिए 60 रुपये अधिकतम बीमा माना है. ऐसे में इस योजना के तहत अनुसूचित जाति और बीपीएल वर्ग के पशुपालक प्रीमियम का केवल 10 प्रतिशत यानी 156 रुपये देकर गाय और 187 रुपये देकर भैंस का बीमा करावा पाएंगें. वहीं सामान्य वर्ग में आने वाले पशुपालक प्रीमियम का 25 प्रतिशत यानी 400 रुपये देकर गाय और 465 रुपये देकर भैंस का एक साल के लिए बीमा करा सकेंगे. वहीं प्रीमियम का शेष बचा पैसा केंद्र और राज्य सरकार द्वारा दिया जाएगा. पशुधन बीमा योजना के तहत पशु की मौत या दिव्यांग होने की स्थिति में पशुपालक बीमा धनराशि प्राप्त कर सकेंगे.

ये भी पढ़ें: भारत में गायों की टॉप 7 नस्लें और उनकी विशेषताएं

बीमा के लिए देनी होगी इतनी राशि

उत्तर प्रदेश सरकार ने पशुपालकों को सशक्त और आर्थिक रूप से मजबूत बनाने के लिए बीमा योजना आरंभ की है. सरकार के इस प्रयास से राज्य में पशुपालन को बढ़ावा मिलने की उम्मीद की जा रही है. पशुपालक अपने पशु का 1,2 या 3 वर्ष के लिए बीमा करा सकते हैं. हालांकि एक पशुपालक अधिकतम पांच पशुओं का ही बीमा करावा सकता है.

वर्ष

प्रीमियम गाय/भैंस

देय सामान्य वर्ग गाय/भैंस

देय आरक्षित वर्ग गाय/भैंस

प्रीमियम का प्रतिशत

1

1555 / 1866

389 / 467

156 / 187

3.11%

2

2310 / 2772

578 / 693

231 / 277

4.62%

3

3700 / 4440

925 / 1110

370 / 444

7.50%

दि न्यू इंडिया इंश्योरेंस के साथ अनुबंध

उत्तर प्रदेश सरकार ने दि न्यू इंडिया इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड के साथ पशुओं का बीमा के लिए अनुबंध किया है. बीमा कराने के लिए सरकार से प्रत्येक जिलो को लक्ष्य दिया गया है, इससे अधिक पशुओं का बीमा नहीं होगा. ऐसे में पहले आवेदन करके आप भी जल्द से जल्द अपने पशुओं का बीमा करवा सकते हैं. बीमा होने के बाद प्रत्येक पशुपालक को पॉलिसी रसीद मिलेगी, जिसमें बीमा कंपनी के नोडल अफसर का नंबर होगा. पशुपालक को पशु के साथ हादसा होने पर सबसे पहले नोडल अधिकारी को सूचना देनी होगी.

पशुधन योजना में बीमा करने की प्रक्रिया

  • पशुओं का बीमा करवाने के लिए सबसे पहले पशुपालकों को अपने जिले के आस पास के पशु चिकित्शालय में बीमा करवाने की पूरी जानकारी लेनी होगी.

  • जिसके बाद वहां पशुओं का स्वस्थ्य जाँच किया जायेगा.

  • इसके बाद पशुओं के स्वस्थ्य होने पर हेल्थ सर्टिफिकेट (health certificate) दिया जायेगा.

  • बीमा की प्रक्रिया के दौरान पशुओं के कान में एक टैग लगा दिया जाता है. इसके बाद पशुपालकों को पशुओं की बीमा पॉलिसी जारी किया जाता है.

  • आप चाहें तो इसमें ऑनलाइन (Online) माध्यम से भी बीमा करवा सकते हैं, जिसके लिए आप जिस राज्य में रहते हैं उस राज्य के ही पशुधन बीमा योजना की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से बीमा करवा सकते हैं.

  • इसके बाद आपको सभी महत्वपूर्ण जानकरियां भरनी होगी.

English Summary: animal insured by paying just 156 rupees pashudhan bima yojana hindi Published on: 09 September 2024, 02:13 IST

Like this article?

Hey! I am मोहित नागर. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News