मोदी सरकार (Modi Government) किसानों को भर-भर के सौगात दे रही है. किसानों को आगे बढ़ाने के लिए उनके प्रशिक्षण (Farmers Training Sessions) से लेकर कृषि यंत्रों पर अनुदान (Subsidy on Agriculture Machinery) देने जैसे योजनाओं को आगे ला रही है, ताकि किसानों की आय दोगुनी हो सके. ज़ाहिर-सी बात है कि जब किसानों की फसलें उन्नत वाली होंगी, तो देश का आर्थिक विकास खुद पर खुद बढ़ता चला जायेगा.
आधुनिक कृषि यंत्रों की महत्वता (Importance of modern agricultural machinery)
आधुनिक तरीकों से खेती (Advance Farming Techniques) करके फसल उत्पादन और उत्पादकता बढ़ाने के लिए किसानों के पास उन्नत बीज, रासायनिक उर्वरक, कीटनाशक और सिंचाई के लिए पानी के साथ सही समय पर कृषि कार्य (Farming Activities) करने के लिए आधुनिक कृषि उपकरण (Advance Agri Technology) होना चाहिए. आधुनिक कृषि यंत्र न केवल कृषि विकास को गति देते हैं बल्कि किसानों की आर्थिक स्थिति भी मजबूत होती है.
कृषि यंत्रों के लिए केंद्र सरकार की योजनाएं (Central government schemes on agricultural machinery)
आज के समय में कृषि कार्य आधुनिक कृषि उपकरणों से ही सही तरीके से संभव किए जा सकते हैं. ऐसे में जुताई, बुवाई, सिंचाई, कटाई, कटाई और भंडारण (Tillage, sowing, irrigation, harvesting, harvesting and storage) के लिए मोदी सरकार की ओर से कई तरह की योजनाएं चलाई जा रही हैं, जिससे किसान अच्छा लाभ ले सकते हैं.
किसानों के लिए अन्य योजनाएं (Other schemes for farmers)
इसके अलावा, समय-समय पर देश के विभिन्न योजनाओं के तहत देश के किसानों को उनकी श्रेणी के अनुसार सब्सिडी प्रदान (Different Types of Subsidy Schemes for Farmers) की जाती है, जो आधुनिक कृषि उपकरण खरीदने में असमर्थ हैं.
भारत में विशिष्ट मशीनों के लिए सब्सिडी (Subsidy for specific machines in India)
एक किसान के काम को आसान बनाने के लिए, खेती की मशीनें बहुत महत्वपूर्ण रोल निभाती हैं. हालांकि, मशीनों की लागत काफी अधिक है और इस प्रकार यह किसानों के लिए वहनीय नहीं है. इसलिए, सरकार ने कई मशीनों पर सब्सिडी स्कीम (Subsidy Scheme on Machines) चलाई हुई है, जिससे किसान की भागीदारी एडवांस फार्मिंग में बढ़ सके. साथ ही आवश्यक उपकरण और मशीनें खरीदने के लिए उनकी आर्थिक मदद करे सकें.
Share your comments