देश के लगभग सभी राज्यों में पशु किसान क्रेडिट कार्ड योजना (Pashu kisan Credit Card Scheme) चल रही है. इस योजना के माध्यम से किसान अपने मवेशियों के साथ-साथ सभी पशुओं का बीमा कर सकते हैं. इस योजना में अब तक 4.5 लाख पशुपालक किसानों ने आवेदन किया है. जानकारी मिली है कि बैंकों ने आवेदकों का सिविल रिकॉर्ड चेक करना भी शुरू कर दिया है. बीते 15 अगस्त तक करीब 26 हजार कार्ड स्वीकृत हो गए हैं. हरियाणा सरकार ने भी पशुपालन और किसानों की आमदनी बढ़ाने के लिए यह योजना को शुरू कर दिया है. इसके तहत अधिकतम 3 लाख रुपए तक की राशि प्रदान की जा रही है. यह राशि भैंस, गाय, भेड़, बकरी, सुअर और मुर्गी आदि के पालन के लिए मिल रही है. राज्य सरकार ने करीब 8 लाख कार्ड बनवाने का लक्ष्य तय किया है.
पशुपालन विभाग के एक अधिकारी की मानें, तो इस कार्ड को बनवाने की शर्तें केंद्र सरकार के किसान क्रेडिट कार्ड (kisan credit card) की तरह ही हैं. इसमें 1.60 लाख रुपए तक का लोन दिया जाएगा. यह लोन बिना किसी गारंटी के मिलता है. बता दें कि हरियाणा में करीब 16 लाख परिवार ऐसे हैं, जिनके पास 36 लाख दुधारु पशु हैं. इस मामले में हरियाणा दूसरे नंबर पर है, जो कि पहले नंबर पर आने के लिए संघर्ष कर रहा है.
पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए पात्रता
-
पशुओं का हेल्थ सर्टिफिकेट होना चाहिए.
-
पशु का बीमा होना चाहिए.
-
लोन लेने के लिहाज से सिविल ठीक होना चाहिए.
-
हरियाणा का निवासी होना चाहिए.
इतना मिलेगा पैसा
-
इस योजना के तहत एक गाय के लिए 40,783 रूपए मिलेंगे. यह पैसा 6 किश्तों में मिलेगा.
-
इसके अलावा भैंस के लिए 60,249 रुपए का लोन मिलेगा. यह पैसा 7 किश्तों में मिलेगा.
पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए ज़रूरी दस्तावेज़
-
इच्छुक पशुपालक या किसानों को पशु क्रेडिट कार्ड बनवाने के लिए बैंक की तरफ से केवाईसी करवाना होगा.
-
इसके लिए आधार कार्ड, पैन कार्ड, वोटर कार्ड व पासपोर्ट साइज का फोटो की ज़रूरत पड़ती है.
-
इसके अलावा बैंक में जाकर आवेदन करना होगा.
-
आवेदन फॉर्म के सत्यापन के बाद करीब 1 महीने के अंदर पशु क्रेडिट कार्ड बन जाएगा.
पशु किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवेदन
अगर आप पशु किसान क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते हैं, तो इसके लिए नज़दीकी बैंक में जाकर आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि आपको आवेदन फॉर्म के साथ ही सभी ज़रूरी दस्तावेजों की फोटो कॉपी बैंक में जमा करनी होगी.
ये खबर भी पढ़े: Pashu Kisan Credit Card Scheme: इस राज्य में जारी होंगे 1 लाख क्रेडिट कार्ड, दोगुनी होगी किसानों की आय
Share your comments