महिलाओं का जीवन हमेशा से ही संघर्षपूर्ण रहा है, फिर चाहे वो हमारे समाज में हो या फिर किसी कार्य क्षेत्र में. देश के हर क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए सरकार तेजी के साथ कार्य कर रही है. जिसमें महिला किसानों और गरीब तबके की महिलाओं को भी और सशक्त बनाया जा रहा है. बता दें कि देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बजट सत्र से पहले अपने संबोधन में कहा कि देश की करीब 3 लाख महिला किसानों के बैंक खाते में 54,000 करोड़ रुपए डीबीटी के माध्यम से हस्तांतरित किए जा चुके हैं. इसके अलावा बजट सत्र के दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 'महिला सम्मान बचत पत्र' योजना शुरू करने की घोषणा की.
लाखों महिला किसानों को मिला लाभ
पीएम किसान सम्मान निधि योजना दिसंबर 2018 में शुरू की गई थी, जिसके बाद फरवरी 2019 से इस योजना के तहत किसानों के खाते में पैसे आने शुरू हो गए. पीएम किसान सम्मान निधि योजना के तहत हर किसान के खाते में सालाना 6 हजार रुपए की राशि दी जाती है. राष्ट्रपति द्रोपदी मूर्मू ने कहा कि अब तक 2.25 लाख करोड़ रुपए किसानों के खाते में हस्तांतरित किए जा चुके हैं. जिसमें से 3 लाख लाभार्थी महिला किसान हैं, जिनके खातों में 54,000 करोड़ रुपये की सहायता राशि हस्तांतरित की जा चुकी है.
ये भी पढ़ेंः राज्य की महिला किसानों को मुफ्त में दिए जा रहे दलहन और मोटे अनाज के बीज
आम बजट 2023-24 में 'महिला सम्मान बचत पत्र' शुरू करने की घोषणा की गई। जिसके तहत दो साल के लिए कोई भी महिला ₹2 लाख तक जमा करवा सकती है। इस पर सरकार 7.75% ब्याज देगी।#AmritKaalBudget pic.twitter.com/6ZKFU6sWfJ
— Narendra Singh Tomar (@nstomar) February 2, 2023
'महिला सम्मान बचत पत्र' योजना
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट 2023-24 के दौरान 'महिला सम्मान बचत पत्र' योजना की घोषणा की. इस योजना के तहत वह 2 साल की अवधि के दौरान 2 लाख रुपए तक की राशि जमा करवा सकती हैं. जिसके लिए सरकार द्वारा 7.75 फीसदी का ब्याज दिया जाएगा. सरकार की इस पहल से महिलाएं अपनी बचत शुरू कर भविष्य के लिए एक अच्छी खासी रकम जमा करवा सकती हैं.
Share your comments