1. Home
  2. सरकारी योजनाएं

सरकार मछली पालन के लिए ला रही नई योजना, 6000 करोड़ का किया आंवटन

केंद्रीय वित्त निर्मला सीतारमण ने बजट 2023 पेश करते हुए मछली पालन (Fish Farming)के लिए नई सबवेंशन स्कीम की घोषणा की. इसके लिए 6000 करोड़ रुपये का ऐलान हुआ है.

रवींद्र यादव
रवींद्र यादव
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना
प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना

Pradhan Mantri Matsya Sampada Yojana: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट 2023-24 पेश करते हुए घोषणा की कि सरकार पीएम मत्स्य संपदा योजना (PMMSY) के लिए 6,000 करोड़ रुपये आवंटित करने जा रही है. इस बजट से मछली पालन करने वाले किसानों को बड़ी राहत मिलेगी. सीतारमण ने कहा है कि पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन में भी कृषि ऋण लक्ष्य को बढ़ाकर 20 लाख करोड़ रुपये तक किया जाएगा.

उन्होंने कहा कि पीएम मत्स्य संपदा योजना के तहत रियायती स्कीम भी लाई जाएगी. खेती के क्षेत्र में हमारी सरकार का विजन साफ है, हम आने वाले समय में और कृषि से जुड़े स्टार्ट अप को प्राथमिकता देने जा रहे हैं. युवा उद्यमियों के लिए भी कृषि-स्टार्टअप को प्रोत्साहित किया जाएगा, इसके लिए हम कृषि त्वरक कोष की स्थापना भी करने जा रहे हैं.

PMMSY: पीएम मत्स्य संपदा योजना क्या है?

पीएम मत्स्य संपदा योजना मत्स्य क्षेत्र पर केंद्रित एक विकास योजना है, जिसे आत्मनिर्भर भारत पैकेज के तहत वित्त वर्ष 2021 से वित्त वर्ष 2024-25 तक सभी राज्यों में कार्यान्वित किया जाना है. इसके तहत मछली पालने वाले मछुआरों को बीमा कवर, आर्थिक मदद और किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधाएं प्रदान की जाएगी. PMMSY का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्रों के संसाधनों का उपयोग कर हमारे गांव की अर्थव्यवस्था में तेजी लाना है.

प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना के तहत मछली के चारा के लिए बृहद फीड मील संयंत्र की स्थापना, रेफ्रिजरेटेड वाहन, मोबाइल फिश किऑस्क, बायोफ्लॉक तालाब का निर्माण, नये तालाब का निर्माण, आइस प्लांट का निर्माण, मोटरसाइकिल आइस बॉक्स सहित, साइकिल आइस बॉक्स सहित, रियरिंग तालाब का निर्माण, जिंदा मछली विक्रय केंद्र का निर्माण आदि शामिल हैं. 

ये भी पढ़ेंः मछली पालन के लिए लोन कैसे प्राप्त करें?

योजना के तहत इसमें लाभुकों को अलग-अलग अवयवों के लिए अनुदान की व्यवस्था है. नये तालाब के निर्माण में अन्य वर्ग को 1.60 लाख व एससीएसटी महिला वर्ग को 2.40 लाखबायोफ्लॉक तालाब के निर्माण में 5.60 लाख व 8.40 लाखआइस प्लांट लगाने में 16 लाख व 24 लाखरेफ्रिजरेटेड वाहन के लिए 10 लाख व 15 लाख अनुदान मिलता है. योजना के तहत अन्य अवयवों में अलग-अलग अनुदान राशि की व्यवस्था है. मछली चारा के लिए मत्स्य आहार संयंत्र मसौढ़ी व खुसरूपुर अंचल में लगाया गया है. इसकी वास्तविक क्षमता 20 टन प्रतिदिन है.

English Summary: Government is bringing new scheme for fisheries, allocation of 6000 crores Published on: 03 February 2023, 10:34 IST

Like this article?

Hey! I am रवींद्र यादव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News