1. Home
  2. खेती-बाड़ी

छोटे किसान करें लोबिया की खेती, मिलेगा अच्छा मुनाफा

भारत में छोटे किसानों की संख्या अधिक है, जिनके पास बेहद कम ज़मीन है. ऐसे किसानों के लिए लोबिया की खेती फायदेमंद हो सकती है. लोबिया का उपयोग सब्जी के रूप में होता है, इस वजह से किसानों को इससे अच्छा मुनाफा हो सकता है. लोबिया की खेती देश के कई राज्यों में होती है. जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखण्ड, पंजाब, तमिलनाडु, कर्नाटक प्रमुख है. इन राज्यों में लोबिया की खेती दलहन, हरी सब्ज़ी और हरे चारे के रूप में की जाती है. लोबिया की खेती मार्च, जुलाई के अलावा नवंबर माह में की जाती है. तो आइये जानते हैं कैसे करें लोबिया की खेती-

श्याम दांगी

भारत में छोटे किसानों की संख्या अधिक है, जिनके पास बेहद कम ज़मीन है. ऐसे किसानों के लिए लोबिया की खेती फायदेमंद हो सकती है. लोबिया का उपयोग सब्जी के रूप में होता है, इस वजह से किसानों को इससे अच्छा मुनाफा हो सकता है. लोबिया की खेती देश के कई राज्यों में होती है. जिसमें उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, राजस्थान, झारखण्ड, पंजाब, तमिलनाडु, कर्नाटक प्रमुख है. इन राज्यों में लोबिया की खेती दलहन, हरी सब्ज़ी और हरे चारे के रूप में की जाती है. लोबिया की खेती मार्च, जुलाई के अलावा नवंबर माह में की जाती है. तो आइये जानते हैं कैसे करें लोबिया की खेती-

कैसे करें बुवाई

लोबिया की दो किस्में मशहूर है, एक लंबी बेल वाली और दूसरी छोटी बेल वाली. लंबी बेल की लोबिया के लिए मचान की जरुरत पड़ती है. ताकि बेल फलियों के वजन से नीचे नहीं गिरे. बता दें कि लंबी बेल वाली लोबिया बौनी बेल वाली लोबिया की तुलना में अधिक उत्पादन देती है. इसलिए अधिकतर किसान लंबी बेल वाली लोबिया ही लगाते हैं. लोबिया की बौनी प्रजाति को लगाने के लिए लाइन से लाइन की दूरी 45 सेंटीमीटर और पौधे से पौधे की दूरी 15 सेंटीमीटर तक होना चाहिए है. जबकि लंबी बेल की प्रजाति को लगाते समय लाइन से लाइन की दूरी 70 से 80 सेंटीमीटर होना चाहिए. हालाँकि पौधे से पौधे की दूरी 15 सेंटीमीटर होना चाहिए. बुवाई से पहले खेत को अच्छे से तैयार कर लें. 

कितना मुनाफा होगा

लोबिया की खेती करने वाले किसानों के मुताबिक, एक एकड़ में 8 से 10 हजार रुपये का खर्च आता है. जिससे करीब 40 से 50 क्विंटल फली निकलती है. किसानों को लोबिया का 10 रुपये से 30 रूपये प्रति किलो का भाव मिलता है. इस तरह एक एकड़ से 60 से 70 हजार का मुनाफा हो जाता है. लोबिया का पौधा 60 दिन में फली देने लग जाता है. जो दो माह तक फलियां देता है. लोबिया की फली की तुड़ाई सप्ताह में दो बार करना पड़ती है.

रोग से कैसे निजात पाएं

कृषि विशेषज्ञ तारेश्वर त्रिपाठी का कहना है कि लोबिया में सुंडी कीट लग जाता है. जो फली को अंदर से नष्ट कर देता है. यह सुंडी दिखने में चितकबरी होती है. इसके लगने से लोबिया की पत्तियां आपस में झुंड बना लेती है. जिससे फलियां कम लगती है. सुंडी कीट से निजात पाने के लिए अनुशंषित कीटनाशक का छिड़काव करना चाहिए.  बता दें कि किसानों को लोबिया की फसल में मक्का या बाजरा बो देना चाहिए. इससे चिड़िया इन पौधों पर आकर बैठे और कीटों को खा जाए. 

English Summary: very useful for small farmers cow peas lobia cultivation Published on: 26 September 2020, 05:52 PM IST

Like this article?

Hey! I am श्याम दांगी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News