1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Basmati Rice Variety: बासमती धान की ये हैं टॉप 3 किस्में, जानें- उत्पादन क्षमता और अन्य खासियत

Basmati Rice Variety: आज हम देश के किसानों के लिए बासमती चावल की टॉप 3 उन्नत किस्में की जानकारी लेकर आए हैं, जो कम समय में अधिक पैदावार देने में सक्षम है. बसमती चावल की ये किस्में पूसा बासमती 1718, पूसा बासमती 1509 और जया किस्म है. यहां जानें बासमती चावल की इन उन्नत किस्मों की सभी डिटेल...

लोकेश निरवाल
धान की उन्नत किस्में (फोटो साभार: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद)
धान की उन्नत किस्में (फोटो साभार: भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद)

Basmati Rice Variety: बासमती चावल की देश-विदेश के बाजार में काफी अधिक मांग होती है. क्योंकि बासमती चावल अपने स्वाद, बेहतर सुगंध और अन्य कई तरह की खासियत के चलते जाना जाता है. बता दें कि जब बासमती चावल/ Basmati Rice को पकाया जाता है, तो यह अपने मूल आकार से दोगुना हो जाते हैं, जो खाने में काफी अधिक स्वादिष्ट लगते हैं. ऐसे में अगर किसान अपने खेत में बासमती चावल की खेती करते हैं, तो यह किसानों के लिए काफी अच्छा विकल्प है. इसी क्रम में आज हम देश के किसानों के लिए बासमती चावल की टॉप 3 उन्नत किस्में/ Top 3 Varieties of Basmati Rice लेकर आए है.

बासमती चावल/ Basmati Rice की जिन उन्नत किस्मों की हम बात कर रहे हैं. वह पूसा बासमती 1718, पूसा बासमती 1509 और जया- भारत का गौरव किस्म/ Pusa Basmati 1718, Pusa Basmati 1509 and Jaya – Pride of India variety है. ऐसे में आइए बासमती चावल की इन टॉप उन्नत किस्मों/ Top Varieties of Basmati Rice के बारे में विस्तार से जानते हैं...

बासमती चावल की टॉप 3 उन्नत किस्में/ Top 3 Varieties of Basmati Rice

पूसा बासमती 1718 किस्म/ Pusa Basmati 1718 variety: बासमती चावल की यह किस्म को देश के बासमती उत्पाद (जीआई टैग) की श्रेणी में है. चावल की यह उन्नत किस्म 135 दिनों की परिपक्वता के साथ औसत अनाज उपज 46.4 क्विंटल/हेक्टेयर है. इसके अलावा चावल की पूसा बासमती 1718 किस्म पूसा बासमती 1121 का एमएएस व्युत्पन्न जीवाणु ब्लाइट प्रतिरोधी संस्करण है जिसे विकसित किया गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह देश में बासमती चावल की तीन शीर्ष विदेशी मुद्रा अर्जक किस्मों में से एक है. बासमती चावल की यह किस्म दिल्ली, पंजाब और हरियाणा के किसानों के लिए उपयुक्त है.

पूसा बासमती 1509 किस्म/ Pusa Basmati 1509 Variety: बासमती चावल की पूसा बासमती 1509 किस्म को भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (ICAR) विकसित की गई है. चावल की यह किस्म कम अवधि में पककर तैयार होने वाली किस्मों में से एक है. इसके अलावा यह किस्म कम ऊंचाई वाली, देर तक रुकने वाली और जल्दी टूटने वाली किस्म मानी जाती है. पूसा बासमती 1509 किस्म से किसान औसत बीज उपज 41.4 क्विंटल/हेक्टेयर है. यह किस्म लगभग 115 दिनों में पक जाता है जो कि पूसा बासमती 1121 से 30 दिन पहले है. इस किस्म में 3-4 सिंचाई की बचत होती है और जल्दी पकने के कारण किसानों को गेहूं की खेत की तैयारी के लिए पर्याप्त समय मिल जाता है.

ये भी पढ़ें: ये हैं धान की प्रमुख उन्नत किस्में, 60 क्विंटल प्रति हेक्टेयर तक की पैदावार

जया उन्नत किस्म/ Jaya Variety: बासमती चावल की यह उन्नत किस्म किसानों के लिए काफी लाभदायक है. बासमती चावल की जया किस्म 130 दिनों की अवधि वाली अर्ध-बौनी किस्मों में से एक है. किसान इस किस्म से प्रति हेक्टेयर लगभग 5 टन तक उत्पादन प्राप्त कर सकते हैं. चावल की इस किस्म को चमत्कारी चावल की किस्म के नाम से भी अधिक जाना जाता है.

English Summary: varieties of Basmati rice basmati dhaan ki kismen Paddy Varieties ICAR Published on: 20 April 2024, 04:42 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News