Top Three Varieties of Wheat: गेहूं की खेती किसानों के लिए काफी लाभदायक हैं. लेकिन किसान गेहूं की उन्नत किस्मों का चयन करते हैं, तो वह गेहूं की फसल से अच्छी मोटी कमाई सरलता से कर सकते हैं. इसी क्रम में आज हम देश के किसानों के लिए गेहूं की टॉप तीन उन्नत किस्मों की जानकारी लेकर आए हैं, जो कम समय में व कम लागत में पककर तैयार हो जाती है. गेहूं की जिन किस्मों की हम बात कर रहे हैं, वह एमपी (जेडब्ल्यू) 1358, डीबीडब्ल्यू 327 (करण शिवानी) और डीबीडब्ल्यू 303 (करण वैष्णा vi)/ MP (JW) 1358, DBW 327 (Karan Shivani) and DBW 303 (Karan Vaishna vi) है. ये सभी किस्में 156 दिनों के अंदर पककर 79.4 क्विंटल प्रति हेक्टेयर उपज देती हैं.
गेहूं की ये टॉप तीन किस्में सूखे के प्रति सहनशील है और साथ ही उच्च तापमान में भी अच्छी उपज देने में सक्षम है. ऐसे में आइए गेहूं की इन तीनों किस्मों के बारे में विस्तार से जानते हैं-
गेहूं की टॉप तीन उन्नत किस्में/ Top Three Varieties of Wheat
MP (JW) 1358 - गेहूं की MP (JW) 1358 उन्नत किस्म 105 दिन में पककर तैयार हो जाती है. यह किस्म प्रति हेक्टेयर 56 क्विंटल तक उपज देती है. गेहूं की यह किस्म महाराष्ट्र, कर्नाटक और तमिलनाडु के मैदान के लिए उपयुक्त मानी जाती है. वहीं, गेहूं की MP (JW) 1358 किस्म में प्रोटीन 12.1%, आयरन 40.6 पीपीएम तक पाया जाता है.
DBW 327 (Karan Shivani) - गेहूं की यह उन्नत किस्म 155 दिनों में पक जाती है. किसान इस किस्म से प्रति हेक्टेयर 79.4 क्विंटल तक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं. यह किस्म पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिम उत्तर प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के किसानों के लिए उपयुक्त है. गेहूं की DBW 327(Karan Shivani) किस्म में जिंक 40.6 पीपीएम पाया जाता है. गेहूं की यह सूखे के प्रति सहनशील है और साथ ही इसपर उच्च तापमान का भी कोई खास असर नहीं होता है.
ये भी पढ़ें: गेहूं की ये टॉप पांच उन्नत किस्मों से 81 क्विंटल/हेक्टेयर तक मिलेगा उत्पादन, जानें कितने दिन में होगी फसल तैयार
DBW 303 (Karan Vaishna vi)- गेहूं की DBW 303(Karan Vaishna vi) उन्नत किस्म खेत में 156 दिनों में पक जाती है और यह किस्म प्रति हेक्टेयर 81 क्विंटल तक उपज देती है. गेहूं की यह किस्म पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के मैदानी इलाकों में की जाती है. गेहूं की इस किस्म में प्रोटीन 12 प्रतिशत तक पाया जाता है.
Share your comments