Tomato Variety: देश में टमाटर के दाम आसमीन छू रहे हैं. ऐसे में कई किसान इसकी खेती कर काफी अच्छा मुनाफा कमा रहे हैं. इस समय खुदरा बाज़ार में टमाटर की कीमत 250 से 300 रुपये प्रति किलो बिक रहा है. ऐसे में आज हम आपको टमाटर की नई उन्नत किस्म नामधारी 4266 के बारे में बताने जा रहे हैं. इसकी खेती कर आप कम समय में काफी बढ़िया मुनाफा कमा सकते हैं.
नामधारी 4266 टमाटर की खासियत
इस टमाटर की किस्म को चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय उत्तर प्रदेश, के वैज्ञानिकों ने विकसित किया है. यह कम लागत में ज्यादा और बेहतर पैदावार देने वाली टमाटर की किस्म है. इसकी खेती किसान भाई अक्टूबर के माह में शुरु कर सकते हैं और फल के पूरी तरह से पकने में फरवरी माह तक का समय लग जाता है.
आपको बता दें, जहां साधारण किस्म के टमाटर प्रति हेक्टेयर के खेत में 800 से 100 क्विंटल की पैदावार करते हैं. वही नामधारी 4266 किस्म के टमाटर 1200 से 1400 क्विंटल टमाटर की पैदावार करते हैं. इस टमाटर की नर्सरी तैयार करने में एक से दो महीने का समय लगता है और इनकी खासियत यह है कि किसी भी मौसम में इन पर किसी भी प्रकार की बीमारी और कीट बिल्कुल भी नहीं लगते हैं.
ये भी पढ़ें: ग्रीन हाउस में टमाटर की खेती करने की पूरी प्रक्रिया, होगा बंपर उत्पादन!
मिट्टी (soil)
इस नामधारी 4266 टमाटर की खेती के लिए रेतीली, दोमट, चिकनी, लाल और काली मिट्टी महत्वपूर्ण होती है. मिट्टी के साथ-साथ इसके बेहतर उत्पादन के लिए पानी की पर्याप्त मात्रा में आवश्यकता होती है.
तापमान (temperature)
टमाटर की उचित खेती के लिए सही तापमान का होना बहुत जरुरी होता है. इस प्रजाति के बीजों के अंकुरण के लिए 20 से 25 डिग्री का तापमान उचित माना जाता है.
ट्रांसपोर्ट( Transport)
टमाटर के सही रख-रखाव के लिए कोल्ड हाउस की आवश्यकता होती है. इसके उत्पादन के बाद बाजार तक स्वस्थ अवस्था में टमाटर को पहुंचाने के लिए इसकी जरुरत पड़ती है. आप इसके लिए अपने घर में ही एक छोटा सा कोल्ड स्टोरेज स्थापित कर इसकी सुरक्षा कर सकते हैं.
Share your comments