1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Agricultural Startups: यह Startup किसानों को जोड़ते हैं आधुनिक तकनीक से, जाने ऐसे ही मोटी कमाई के तरीकों की जानकारी

भारत में हम कई तरह से startup की शुरुआत कर सकते हैं. जिसकी सहायता से खुद की कमाई तो होती ही है साथ ही कई और भी लोगों की सहायता उस startup से की जा सकती है. तो आज हम कुछ ऐसे ही startups के बारे में जानते हैं आज.

प्रबोध अवस्थी
कृषि की सहायता से शुरू करें नया अपना खुद का बिजनेस
कृषि की सहायता से शुरू करें नया अपना खुद का बिजनेस

Agricultural Startups: भारत में हम हमेशा ही कुछ न कुछ नई तकनीक को अपनी खेती के लिए या कमाई के लिए खोजते ही रहते हैं. हम खेती में भी कुछ ऐसा ही नया करने की कोशिश करते हैं जिससे कम लागत में ज्यादा कमाई का जरिया निकाला जा सके. आज अगर विश्व की जनसंख्या की बात करें तो एक अनुमान के अनुसार 2050 तक 9.7 बिलियन तक की जनसंख्या होने की संभावना है. इतनी बड़ी जनसंख्या के लिए सबसे बड़ी प्राथमिकता उनके खाने की बनती है. जिसमें सबसे बड़ा हाथ कृषि का और कृषि से जुड़े तमाम व्यवसायों का होता है. भारत में एग्रीकल्चर से जुड़े ऐसे Startup जिनके माध्यम से कई किसान आज भी लाखों और करोड़ों की कमाई कर रहे हैं. अगर आप भी कुछ नया करना चाहते हैं तो आप एग्रीकल्चर से जुड़े इन Startup के माध्यम से एक बड़ा बिजनेस खड़ा कर सकते हैं.

Waycool
Waycool

Waycool

इस Startup को शुरू करने वाले संजय दासरी और कार्तिक जयरमण थे. जिन्होंने इस बिजनेस की सहायता से खुद तो मोटी कमाई का माध्यम बनाया ही साथ ही किसानों को भी अच्छी कमाई का रास्ता दे दिया. शुरूआती दौर में यह कंपनी B to C माध्यम से व्यापार करती थी. इसका मतलब पहले यह बिजनेस से सीधे ग्राहक को जोड़ती थी लेकिन अब यह कंपनी B to B बिजनेस करती है. इस कंपनी का काम यह होता है की किसान जो भी फसल उगाता है वह उसे उत्पादित करने के बाद पैक करता है और इस कंपनी में एक रजिट्रेशन के माध्यम से संपर्क करता है. इसके बाद कंपनी किसी माध्यम से उनके द्वारा उत्पादित और पैक की गयी सब्जियों को सीधे खरीद कर उनको कुछ ही दिनों में उस फसल का पेमेंट कर देती है. कंपनी इन सब्जियों को सीधे होटल्स या बड़े रेस्टोरेंट में भेजती है. जो इसके डेली के ग्राहक होते हैं. कई किसान इस कंपनी से जुड़ कर हर साल लाखों की कमाई कर रहे हैं. यह कंपनी किसानों की अच्छी फसल के लिए भी डाटा को उपलब्ध कराती है. जिससे किसानों को अच्छे उत्पादन को तैयार करने में कोई परेशानी न हो.

AgroStar
AgroStar

AgroStar

यह कंपनी 2013 में शुरू की गई थी. इसकी शुरुआत दो भाइयों ने की थी. यह ई कॉमर्स कंपनी किसानों कि सीड्स और फर्टिलाइजर्स को किसानों को उपलब्ध कराती है. इसके साथ ही यह कंपनी फ्री कंसल्टेशन का प्रोग्राम भी चलाती है. इस कंसल्टेशन के माध्यम से किसान फसल में होने वाली किसी भी असुविधा के लिए इस कंपनी से सीधे संपर्क कर सकते हैं. जिसके बाद यह कंपनी उस समस्या का समाधान किसान को उपलब्ध कराती है. इस पूरी प्रक्रिया में किसान की फसल या किसी सब्जी या फल में किसी भी तरह का कोई कीड़ा या कोई दाग यदि लग जाता है तो किसान उस दाग या कीड़े की तस्वीर लेकर इनके पास भेज देता है. जिसके बाद कंपनी के कर्मचारी रोग के अनुसार किसान तक दवा या कोई अन्य फर्टिलाइजर्स जो भी उसमें कारगर होता है उपलब्ध करा देते हैं. इस पूरी प्रक्रिया में दोनों का ही फायदा होता है. यह कंपनी भी किसान को फसल के मौसम या फर्टिलाइजर्स या अन्य बातों के लिए पूरा डाटा उपलब्ध कराती है जिससे किसानों की फसल को बर्बाद होने से बचाया जा सके.

DeHaat
DeHaat

DeHaat

यह Startup 2012 में शुरू किया गया था. दो मित्रों की सहायता से शुरू किए गए इस बिजनेस में इन्होने एक अलग ही तरीका अपनाया था. इन्होने अपने बिजनेस को कुछ इस तरह से सेट किया जिससे ये किसानों की हर तरीके से मदद कर सकें. यह कमपनी शुरुआत में मिट्टी की जांच से लेकर फसल के उत्पादन और उसकी बिक्री तक की पूरी तैयारी के साथ बाज़ार में उतरती है. किसान को किसी भी स्टेप पर समस्या होने पर ये उसकी मदद करते हैं साथ ही 24x7 हेल्पलाइन के साथ यह किसी भी समय किसानों तक उनकी सहायता के लिए तैयार होते हैं. यह कंपनी सीड्स और फर्टिलाइजर्स की बिक्री भी करती है. यह किसानों से उनकी फसल को खरीदते भी हैं साथ ही साथ किसानों को मौसम, मिट्टी, खाद, दवा आदि के बारे में भी समय-समय पर जानकारी देते रहते हैं. इस कंपनी कि एक स्कीम के तहत अगर किसी किसान को आर्थिक रूप से किसी मदद की आवश्यकता होती है तो यह उसकी उसमें भी मदद करते हैं.

यह भी जानें- कृषि के कामों को कैसे आसान बनाता है कृषि ड्रोन, जानें इसकी कीमत और काम

EM3 Agri Services
EM3 Agri Services

EM3 Agri Services

इसकी शुरुआत 2013 में की गई. इस Startup को एक नई सोच के साथ शुरू किया. इसको शुरू करने से पहले यह निश्चित किया गया की किसानों को सबसे ज्यदा किस चीज में समस्या आती है. इसके लिए कंपनी ने किसानों को खेती संबंधित किसी भी सहायता के लिए उनको सहायता पहुंचाने में मदद करते हैं. उन्हें किसानों कि सबसे बड़ी परेशानी कृषि से संबंधित किसी भी तकनीक को खरीद पाना होता है जिसके लिए कंपनी ने इन सभी यंत्रों को किराए पर उप्क्लाब्ध कराने की प्रक्रिया की शुरुआत की जिससे किसानों को बहुत ही कम लगत में सही समय पर उन यंत्रों को उपलब्ध कराया जा सके.

यह भी पढ़ें- किसान अब सीधा विदेशों को निर्यात करेंगे लीची, सरकार से मिलेगी सहायता 

इसमें किसान थोड़े या ज्यादा समय के लिए किसी कृषि यंत्र को प्राप्त करना चाहता है तो यह कम्पनी उस किसान को वह यंत्र किराए पर उपलब्ध करा देती है. जिससे किसान को समय रहते कृषि यंत्र भी उपलब्ध हो जाता है और कोई भी नया कृषि यंत्र नहीं खरीदना पड़ता है. इसके लिए इन्होने गावों में समाधान केन्द्रों को खोला है जहां से ये किसानों को यह उपकरण Rent पर उपलब्ध कराते हैं.

English Summary: This startup connects farmers with modern technology, know about such big earning methods Published on: 30 April 2023, 06:28 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News