1. Home
  2. खेती-बाड़ी

बिना बीज उगता है ये औषधीय पौधा, कम लागत में देगा लाखों का मुनाफा

आज के इस लेख में हम आपको पत्थरचट्टा की खेती के बारे में बताएंगे. पत्थरचट्टा बिना बीज के उग जाता है. जिससे कम लागत में अच्छा मुनाफा कमाया जा सकता है.

राशि श्रीवास्तव
इस औषधीय पौधे की खेती कर हो जायेंगे लखपति
इस औषधीय पौधे की खेती कर हो जायेंगे लखपति

बदलते वक्त के साथ किसानों ने औषधीय पौधों की खेती करना शुरू कर दी है. पत्थरचट्टा यानि ब्रायोफिलम भी मेडिसिनल क्रॉप है, जिसे स्टोनक्रॉप भी कहा जाता है. इसका उपयोग किडनी की पथरी, प्रोस्टेट ग्रंथि की बीमारी, आंख संक्रमण, हाई ब्लड प्रेशर, खून बहना समेत कई बीमारियों में होता है. इसमें पाए जाने वाले चमत्कारिक गुणों की वजह से बाजार में इसकी खूब मांग रहती है. ऐसे में किसान भाई पत्थरचट्टा की खेती कर अच्छा लाभ कमा सकते हैं. आज के लेख में हम आपको पत्थरचट्टा की खेती के बारे में जानकारी दे रहे हैं.

जानिए पत्थरचट्टा के बारे में- पत्थरचट्टा एक सामान्य तासिर वाला पौधा है, जिसे किसी भी मौसम में खाया जा सकता है. इस पौधों की पत्तियां का रंग गहरा हरा होता है और इसकी पत्तियां बड़े आकार की होती हैं. इसके पौधे में फूल भी उगते हैं. इसके पत्तों का स्वाद खट्टा और नमकीन होता है.

पत्थरचट्टा की खेती कैसे करें- इसके पौधे पत्तियों से ही उगाए जा सकते हैं यानि खेती के लिए आपको बीज की आवश्यकता नहीं होगी. सबसे अच्छी बात यह है कि अगर आप पौधे की पत्तों की किनारी भी मिट्टी में डाल देंगे तो भी पौधा उग जाता है. पत्थरचट्टा के पौधों को कहीं भी उगाया जा सकता है. आप स्थानीय नर्सरी या ऑनलाइन भी पौध मंगवा सकते हैं. फिर पौधों की पत्तियों से जितनी चाहे उतनी खेती कर सकते हैं. पौधे उगाने के लिए आपको नम मिट्टी के अंदर एक पत्ता रखना होता है. इसके कुछ समय बाद पत्ते से ही पौधा बन जाता है. 

उपयुक्त मिट्टी- पत्थरचट्टा की खेती के लिए किसी विशेष प्रकार की मिट्टी की आवश्यकता नहीं होती लेकिन इसकी खेती के लिए नमी वाली मिट्टी की आवश्यकता होती है. इसलिए किसान 60 प्रतिशत दोमट मिट्टी, 20 प्रतिशत कोको पीट और 20 प्रतिशत रेत के साथ मिट्टी तैयार कर लें. हालांकि ध्यान रखें कि मिट्टी मे जलनिकासी भी जरुरी है. 

पौधों की देखभाल- पत्थरचट्टा के पौधों को न्यूनतम देखभाल की जरुरत होती है. पौधो के विकास के लिए 4 से 5 घंटे की धूप जरुरी होती है. यह पौधे गर्मी सहन कर सकते हैं लेकिन पाला के प्रति सहनशील नहीं होते. इसलिए इनकी खेती शेड के अंदर करना चाहिए. वहीं पौधे के विकास के लिए पानी भी जरुरी होता है. अगर फिल्टर पानी का उपयोग करें तो पौधे ज्यादा तेज विकास करते हैं. जब मिट्टी 2 से 3 इंच की गहराई तक सूख जाए तभी सिंचाई करनी चाहिए. 

उर्वरक व रोग प्रबंधन- पत्थरचट्टा के पौधों के विकास के लिए प्रत्येक दो माह में एक बार आधा चम्मच बोन मील देना चाहिए. इससे पौधों में फफूंदी संक्रमण होने पर पोटेशियम बाइकार्बोनेट का उपयोग करें. पौधों को संक्रमण से बचाने के लिए भूरे रंग के पत्तों को हटा दें, एफिड्स को भी हाथ से हटाएं.

ये भी पढ़ेंः बिना पानी के 150 सालों तक जोजोबा का पेड़ दे सकता है फल, जानें क्या हैं इसके फायदे

पत्थरचट्टा का उपयोग- इसकी पत्तियों का उपयोग किडनी को स्वस्थ बनाए रखने में होता है. इंफ्लामेशन, घाव, चोट वाली जगह, अत्यधिक खून बहने से रोकने के लिए इसका उपयोग होता है. महिलाओं को वेजाइनल इंफेक्शन होने,  खूनी दस्त को रोकने और हाई ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने में इसकी पत्तियों का रस फायदा देता है.

English Summary: This medicinal plant grows without seeds, will give profit of millions at a low cost Published on: 01 February 2023, 12:48 PM IST

Like this article?

Hey! I am राशि श्रीवास्तव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News