1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Jojoba Cultivation: बिना पानी के 150 सालों तक जोजोबा का पेड़ दे सकता है फल, जानें क्या हैं इसके फायदे

जोजोबा रेगिस्तान की नकदी फसल है, जो मौसम की विपरीत परिस्थितियों में अच्छे से फलता है. खास बात यह कि इसकी खेती के लिए बेहद ही कम पानी की आवश्यकता होती है....

निशा थापा
बिना पानी के 150 सालों तक जोजोबा का पेड़ दे सकता है फल, जानें क्या हैं इसके फायदे
बिना पानी के 150 सालों तक जोजोबा का पेड़ दे सकता है फल, जानें क्या हैं इसके फायदे

पेड़-पौधे व पानी के बिना प्राणी जीवन व प्रकृति की कल्पना ना के बराबर है. जल है तो जीवन है, जीवन केवल मनुष्य का नहीं बल्कि पूरी प्रकृति का. पेड़-पौधे के विकास के लिए भी पानी की उचित व्यवस्था होनी चाहिए. लेकिन क्या आप जानते हैं, भारत में एक ऐसे पेड़ की खेती की जाती है, जिसे पानी की आवश्यता बेहद ही कम होती है, जिसकी खेती कर किसानों को लंबे वक्त तक मुनाफा मिलता है. इस पेड़ का नाम है जोजोबा.

इसकी खेती मौसम की विपरीत परिस्थियों में की जाती है. जिसे रेगिस्तान का सुनहरा फल भी कहा जाता है. जोजोबा का पेड़ इसलिए खास है क्योंकि इसके बीज से तेल निकलता है, जिसका इस्तेमाल सौंदर्य उत्पाद बनाने में किया जाता है. एक बार उगाने पर यह पेड़ 150 सालों तक फल देता है.

जोजोबा के फायदे

जोजोबा रेगिस्तान में उगने वाली एक मुख्य फसल है. जोजोबा की खेती मुख्यत: तेल के लिए की जाती है. इसके तेल में गजब के लाभकारी गुण मौजूद होते हैं. तेल में वैक्स एस्टर पाया जाता है, जिसका प्रयोग शैंपू, कंडीशनर, लिपस्टिक, हेयर ऑयल, सन केयर प्रॉडक्ट्स, मॉइस्चराइजर और एंटी-एजिंग जैसे उत्पादों में किया जाता है. इसके अलावा इसके तेल का उपयोग दवा और कैमिकल्स बनाने में भी किया जाता है.

रेगिस्तान में होता है जोजोबा

जोजोबा का नाता रेगिस्तान से जुड़ा हुआ है. यूं तो जोजोबा कैलिफ़ोर्निया, मैक्सिको और एरिजोना में उगता है, मगर भारत में इसके पौधे थार के रेगिस्तान में मरुस्थलीकरण को रोकने के लिए लगाए जाते हैं. यानि की किसानों के लिए रेगिस्तान में भी खेती करने के अवसर खुल रहे हैं. जोजोबा कम लागत के साथ अधिक मुनाफा देता है.

  • एक बार जोजोबा का पेड़ लगाने पर इससे आने वाले 150 सालों तक फल मिलते हैं.

  • जोजोबा के पेड़ की ऊंचाई 3 से 5 मीटर तक होती है.

  • मौसम की बेरुखी का इस पर कोई असर नहीं पड़ता है, जोजोबा के पौधों में हर प्रकार का तापमान सहने की क्षमता है और मौसम के कारण किसानों को नुकसान भी नहीं होता है.

यह भी पढ़ें: Red okra farming: अब भारत में भी हो रही लाल भिंडी की खेती, इस तरह खेती कर कमाएं 2 गुना मुनाफा

जोजोबा की खेती

  • जोजोबा रेगिस्तान की सुनहरी फसल है, जिससे कम लागत व मेहनत के साथ बंपर मुनाफा मिलता है. इसके लिए न तो अधित देखभाल की जरूरत होती और ना ही अधिक सिंचाई की.

  • जोजोबा की खेती कम पानी वाली बंजर जमीन, रेतीले इलाकों में करके बंपर मुनाफा कमा सकते हैं .

  • आंकड़े देखें तो भारत में करीब 600 से 700 हेक्टेयर भूमि में जोजोबा की खेती की जा रही है. जिसमें से राजस्थान में 100 व गुजरात में 50 हेक्टेयर जमीन में खेती की जा रही है.

  • देश–दुनिया में बढ़ रही सौंदर्य उत्पादों की मांग को देखते हुए जोजोबा की खेती मुनाफा दे सकती है.  

English Summary: Jojoba tree can bear fruit for 150 years without water, know its benefits Published on: 08 December 2022, 05:04 PM IST

Like this article?

Hey! I am निशा थापा . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News