1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Sugarcane Seeds: IISR ने गन्ने की 3 नई प्रजातियों को किया तैयार, मिलेगी बंपर पैदावार

किसानों को गन्ने की उपज (Yield of Sugarcane) से अच्छी पैदावार दिलाने के लिए भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान (IISR) ने 3 नई किस्मों को विकसित किया है, जो कम समय में अच्छी फसल देंगे.

लोकेश निरवाल
Indian Institute of Sugarcane Research
Indian Institute of Sugarcane Research

गन्ने के उत्पादन में भारत विश्व स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाए बनाए है. देखा जाए तो भारतीय किसान के द्वारा उगाए गए गन्ने की मांग (Sugarcane Demand) देश-विदेश के बाजार में सबसे होती है. ऐसे में किसान भाइयों के पास अपनी आय दोगुनी करने के लिए गन्ने की खेती सबसे अच्छा विकल्प है.

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि किसानों की मदद के लिए सरकार व संस्थान भी आए-दिन कुछ न कुछ नई किस्मों को विकसित करती रहती है. इसी कड़ी में भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान (Indian Institute of Sugarcane Research) ने गन्ने की कुछ नई प्रजातियों को विकसित किया है, जो किसानों के लिए बेहद लाभकारी साबित होंगी. मिली जानकारी के मुताबिक, संस्थान ने गन्ना किसानों के लिए 3 नई प्रजातियों को तैयार किया है, जो कि कई तरह के प्राकृतिक आपदाओं सहित खतरनाक बीमारियों से भी लड़ने में सक्षम होंगी. यह भी बताया जा रहा है कि इन किस्मों से किसानों की फसल उपज में कई गुना बढ़ोत्तरी होगी. तो आइए इन 3 नई गन्ना प्रजातियों के बारे में विस्तार से जानने की कोशिश करते हैं.

गन्ने की आई 3 नई प्रजातियां
गन्ने की आई 3 नई प्रजातियां

गन्ने की 3 नई प्रजातियां (3 New Varieties of Sugarcane)

कालेखा 11206 :  गन्ने की इस किस्म में कई तरह के गुण मौजूद हैं. वैज्ञानिकों का कहना है कि कालेखा 11206 में रस 17.65 प्रतिशत शर्करा और पोल 13.42 प्रतिशत तक पाया जाता है. अगर किसान इसे अपने खेत में लगाता हैं, तो इसके गन्नों की लंबाई (Length of Canes) कम होती है, लेकिन मोटाई सबसे अधिक होती है. इसकी बुवाई के लिए पंजाब, हरियाणा और उत्तराखंड की मिट्टी सबसे अच्छी मानी जा रही है. इस किस्म का रंग हल्का पीला है. साथ ही किसान इसकी पैदावार से प्रति हेक्टेयर 91.5 टन तक उपज प्राप्त कर सकते हैं. गन्ने की यह किस्म लाल सड़न रोग से सरलता से लड़ सकती है.

कोलख 09204 : गन्ने की इस किस्म से अच्छी पैदावार उत्तराखंड, पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान सरलता से ले सकते हैं. इस किस्म की फसल का रंग हरा होता है और मोटाई थोड़ी कम है. अनुमान है कि इस किस्म से किसान को प्रति हेक्टेयर 82.8 टन उपज प्राप्त हो सकती है. साथ ही इस किस्म में शर्करा 17 प्रतिशत, पोल 13.22 प्रतिशत तक है.

ये भी पढ़ें: गन्ने की खेती कर ये किसान हुआ मालामाल, इस तरीके से करें खेती

कोलख 14201 : उत्तर प्रदेश के किसान भाइयों के लिए यह किस्म किसी वरदान से कम नहीं होगी. दरअसल, यह की मिट्टी के लिए कोलख 14201 सबसे उत्तम है. बता दें कि इस किस्म की फसल का रंग पीले होगा. किसान इससे प्रति हेक्टेयर 95 टन तक पैदावार प्राप्त कर सकते हैं. वहीं इसमें शर्करा की मात्रा 18.60 प्रतिशत, पोल 14.55 प्रतिशत तक बताई जा रही है.

English Summary: Sugarcane Seeds: IISR prepared 3 new species of sugarcane, will get bumper yield Published on: 25 April 2023, 04:01 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News