1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Pink Garlic: इस लहसुन से किसानों की आय होगी दुगनी, जानें इसकी खासियत और फायदे

अगर आप कम समय में अधिक कमाई करना चाहते हैं, तो आप लहसुन की इस उन्नत व बेहतरीन किस्म की बुवाई कर सकते हैं. यह लहसुन कोई साधारण नहीं है इसमें कई तरह के पौष्टिक तत्व मौजूद हैं.

लोकेश निरवाल
गुलाबी लहसुन की खेती से होगी अच्छी कमाई
गुलाबी लहसुन की खेती से होगी अच्छी कमाई

अभी तक हम सब लोगों ने सफेद रंग का लहसुन खाया है और उसी के फायदों से हम परिचित हैं. लेकिन आज हम आपके लिए ऐसा लहसुन लेकर आए हैं, जिसकी देश-विदेश के बाजार में मांग सबसे अधिक है और साथ ही इनके दाम भी उच्च दर पर हैं. मिली जानकारी के मुताबिक, गुलाबी लहसुन में कई तरह के प्रोटीन भरपूर मात्रा में पाए जाते हैं. आइए आज के इस लेख में हम गुलाबी लहसुन के बारे में जानने की कोशिश करते हैं.

लहसुन में है कई तत्व मौजूद

इस गुलाबी लहसुन में फॉस्फोरस, मैंगनीज, जस्ता, कैल्शियम, विटामिन सी, विटामिन बी- 6 आदि मौजूद हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह प्राकृतिक नहीं है. इस गुलाबी लहसुन को बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर के द्वारा तैयार किया गया है. बताया जा रहा है कि यह सफेद लहसुन के मुकाबले अधिक मात्रा में उपज देती है. इसके अलावा इस गुलाबी लहसुन में औषधीय गुण पारंपरिक लहसुन के मुकाबले कहीं ज्यादा गुण पाए जाते हैं.

Pink Garlic plants
Pink Garlic plants

यह गुलाबी लहसुन (Pink Garlic) रोग प्रतिरोधक क्षमता में दूसरे लहसुन से कई अधिक पाई जाती है. माना जा रहा है कि लहसुन के पिंक पौधों में रोग लगने की संभावना बहुत ही कम होती है. इसकी नई किस्म की सबौर लहसुन में वैज्ञानिकों के द्वारा सल्फर और फास्फोरस (Sulfur and Phosphorus) की टेस्टिंग की गई है. जो कि मानव शरीर के लिए बहुत ही अच्छी मानी गई है.

गुलाबी लहसुन (Pink Garlic)
गुलाबी लहसुन (Pink Garlic)

किसानों को मिलेगा अच्छा लाभ

मिली जानकारी के अनुसार, गुलाबी लहसुन सफेद लहसुन (White Garlic) की तुलना में अधिक मोटा है. इसे कई दिनों तक सरलता से स्टोर करके रखा जा सकता है.

ये भी पढ़ें: इस उन्नत तरीके से करें सफेद बैंगन की खेती, किसानों को होगा डबल लाभ

यह जल्दी खराब नहीं होता है. इसी के चलते विदेशों के बाजार में इसकी मांग अधिक है. ऐसे में अगर किसान इसकी खेती करते हैं, तो वह कुछ ही दिनों से इस लहसुन से लाखों की कमाई कर सकते हैं.  

English Summary: Pink Garlic: Farmers' income will double with this garlic, know its specialty and benefits Published on: 02 June 2023, 11:31 AM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News