1. Home
  2. खेती-बाड़ी

अक्टूबर में तैयार होगी किन्नौर के ऑर्गेनिक सेब की फसल, 130 से 150 रुपए प्रति किलो मिलेगा दाम

देशभर में हिमाचल प्रदेश के सेब का नाम खूब प्रचालित है. यहां के सेब बागान और इसकी मिठास बहुत मशहूर है. यहां के सेब का कोई जवाब नहीं है. शायद यही वजह है कि बाजार में इस सेब की मांग हमेशा बनी रहती है. इसी कड़ी में एक अहम बात सामने आई है कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों का रसीला ऑर्गेनिक सेब जल्द ही बाजार में दस्तक देने वाला है. बताया जा रहा है

कंचन मौर्य
apple

देशभर में हिमाचल प्रदेश के सेब का नाम खूब प्रचालित है. यहां के सेब बागान और इसकी मिठास बहुत मशहूर है. यहां के सेब का कोई जवाब नहीं है. शायद यही वजह है कि बाजार में इस सेब की मांग हमेशा बनी रहती है. इसी कड़ी में एक अहम बात सामने आई है कि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों का रसीला ऑर्गेनिक सेब जल्द ही बाजार में दस्तक देने वाला है. बताया जा रहा है कि किन्नौर का ऑर्गेनिक सेब अक्टूबर में बाजार में आ जाएगा. वैसे किन्नौर के निचले क्षेत्रों का सेब बाजार में पहुंच चुका है, लेकिन खरीददारों को ऊंचाई वाले क्षेत्रों के ऑर्गेनिक सेब का इंतजार है. बता दें कि इस साल किन्नौर में सेब सीजन 15 से 20 दिन लेट चल रहा है.

apple

किन्नौरी सेब की खासियत

  • यह सेब प्राकृतिक रूप से गहरे लाल रंग और आकार में लंबोतरा होता है.

  • अधिक ठोस और रसीला होता है.

  • रासायनिक खादों और कीटनाशकों का छिड़काव नहीं होता है, इसलिए यह ऑर्गेनिक सेब की श्रेणी में आता है.

  • किन्नौरी सेब के बगीचों की सिंचाई परंपरागत कूल्हों के पानी से होती है.

  • इससे सामान्य सेब के मुकाबले ज्यादा समय तक सुरक्षित रखा जा सकता है.

ये खबर भी पढ़े: 15 एकड़ की नर्सरी में 17 फलदार पेड़ों की 12 हजार किस्में की तैयार, लाखों किसानों को बांटे पौधे

apple

अक्टूबर के पहले सप्ताह के बाद सेब की आमद शुरू

जानकारी मिली है कि अक्टूबर के पहले सप्ताह के बाद किन्नौर के ऊंचाई वाले क्षेत्रों ताबो, कल्पा, ठंगी और कंडा से मंडियों में सेब की आमद शुरू हो जाएगी. इस सीजन की शुरूआत में किन्नौरी सेब लगभग 130 से 150 रुपए प्रति किलो बिक सकते हैं. मौजूदा समय की बात करें, तो किन्नौर के टापरी, भावानगर, सुंगरा और निचार समेत अन्य क्षेत्रों का सेब बाजार में पहुंचने लगा है. मगर ऊंचाई वाले क्षेत्रों के सेब की बाजार में ज्यादा मांग हो रही है. बागवानी करने वाले किसानों का कहना है कि 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित उनके बगीचे में अक्टूबर में सेब की फसल तैयार हो जाएगी.

ये खबर भी पढ़े: आलूबुखारा की ये 3 किस्में बिक रही 180 रुपए किलो, 3 हफ्ते तक नहीं होती हैं खराब

English Summary: Organic apple crop of Kinnaur will be ready in October Published on: 12 September 2020, 01:17 PM IST

Like this article?

Hey! I am कंचन मौर्य. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News