1. Home
  2. खेती-बाड़ी

कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों ने निकाली ऐसी तरकीब जिससे मध्य प्रदेश से पूरे भारत में आयेगा सेब

अभी तक आपने बस यही सुना और पढ़ा होगा कि सेब की खेती पहाड़ों में ही होती है. लेकिन क्या आपने कभी मध्य प्रदेश के सेब के बारें मे सुना है, शायद आप लोगों में से बहुत लोगों ने नहीं सुना होगा. ऐसे में हम इस लेख में आपको मध्य प्रदेश के सेब के बारें में बताने जा रहे हैं-

अनामिका प्रीतम
Apple Farming
Apple Farming

ये तो सभी जानते हैं कि भारत एक कृषि प्रधान देश है इसलिए यहां हर तरह की सब्जी और फल उगाये जाते हैं. जिसमें से सेब की खेती किसानों को अच्छा मुनाफा देने वाली खेती मानी जाती है.

इसकी खेती कर किसान कम लागत में ही अधिक मुनाफा कमा लेता हैं. क्योंकि बाजार में सेब की कीमत अन्य फलों के मुकाबले लगभग ज्यादा ही रहती है.

मगर भारत में सेब की खेती ज्यादातर पहाड़ी राज्यों में ही की जाती है. जिससे देश के बाकी राज्यों के किसान इसकी खेती कर मुनाफा नहीं कमा पाते हैं और सेब के मंहगें दामों के पीछे भी ये एक बड़ी वजह है. हालांकि मैदानी इलाकों में रहने वाले किसानों के लिए जो सेब की खेती में रुचि रखते है उनके लिए मध्य प्रदेश से एक बड़ी खुशखबरी सामने आई है. अब मध्य प्रदेश में भी शिमला जैसे सेब की खेती संभव हो सकेगी.

ये भी पढ़ें- अब मध्य प्रदेश में भी होगी एप्पल की खेती, वैज्ञानिक तलाश रहे संभावनाएं

JNKVV ने की सेब उगाने की तैयारी (JNKVV prepares to grow apples)

दरअसल, मध्य प्रदेश के सबसे बड़े कृषि विश्वविद्यालय के वैज्ञानिकों नें एक ऐसी तरकीब निकाली है. जिससे मध्य प्रदेश की धरती पर भी सेब उगाया जा सकेगा.

राज्य के जबलपुर में स्थित जवाहर लाल नेहरू कृषि विश्वविद्यालय(JNKVV) के वैज्ञानिक लगातार खेती किसानी में नई संभावनाएं तलाशत रहते हैं. इसी कड़ी में उन्होंने रिसर्च के तौर पर 14 महीने पहले JNKVV के परिसर में सेब के कई सारे पौधे रोपे थे, जिनमें से अब बड़ी संख्या में फूल आए हैं.

किसानों के लिए वरदान होगा सेब की खेती

वैज्ञानिक इसकी शुरुआती रिजल्ट से काफी उत्साहीत हैं. उनका अनुमान है कि फूल आने के बाद अब इससे फल बनने की प्रक्रिया की शुरुआत होगी. वैज्ञानिकों के मुताबिक, कोरोना के समय में कृषि विवि में 14 महीने पहले सेब के 10 पौधे लगाये गए थे. जिनमें से तीन सूख गए बाकि बचे सातों पौधों में अच्छी ग्रोथ देखने को मिल रही है.

आलम ये है कि इनमें से फूल भी खिल गए है. बता दें कि कृषि विवि ने जो सेब अपने परिसर में लगाए हैं वो सेब की हरिमन-99 किस्म है, जो कि हिमाचल प्रदेश के शिमला से लाया गया था. अब देखने वाली बात होगी की क्या वैज्ञानिकों की उम्मीद के मुताबिक इन फूलों में से फल निकलते हैं या नहीं. यदि फल भी उम्मीद के मुताबिक आते हैं तो ये किसानों के लिए एक वरदान साबित होगा.

English Summary: Now apple will come all over India from Madhya Pradesh! Is apple cultivation possible in the plains also? Published on: 26 March 2022, 03:37 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News