1. Home
  2. खेती-बाड़ी

हजारी नींबू की खेती में लाखों का मुनाफा, सिर्फ 100 रुपये से शुरू करें खेती

देश के अधिकांश किसान गेहूं, मक्के, धान और अन्य प्रकार की दलहन फसलों की खेती करते हैं लेकिन उन्हें मेहनत के अनुकूल मुनाफा नहीं मिलता. जिससे किसान काफी परेशान होते हैं इतना ही नहीं कुछ किसान तो परेशान होकर खेती करना भी छोड़ देते हैं इसलिए किसानों को नए-नए प्रकार की खेती करनी चाहिए. जो कम मेहनत और लागत में किसानों ज्यादा मुनाफा दे, ऐसी ही फसलों में से एक हजारी नींबू की फसल है.

राशि श्रीवास्तव
हजारी नींबू की खेती
हजारी नींबू की खेती

देश में अब पारंपरिक फसलों के अलावा उद्यानिकी फसलों के साथ ही औषधिय पौधों की खेती की जा रही है ताकि कम लागत में किसान अच्छा मुनाफा कमा सके. हजारी नींबू की खेती भी इन्हीं में से एक है किसान 100 रुपए की लागत से हजारी नींबू की खेती कर हजारों रुपए महीना कमा सकते हैं.

यह दिखने में जितने अच्छे होते हैं किसान को उतनी ही बेहतर कमाई भी देते हैं क्योंकि यह सबसे अधिक डिमांड वाले नींबू होते हैं. जिनका कलर नारंगी जैसा होता है जो बाजार में काफी लोगों को पसंद आता है. इस नींबू की खासियत है कि यह अन्य नींबू के मुकाबले ज्यादा खट्टा होता है. जिसकी वजह से हजारी नींबू की डिमांड मार्केट में अधिक है. लोग इस हजारी नींबू को चाय से लेकर अचार बनाने तक में उपयोग करते हैं इसलिए इस नींबू की खेती मुनाफेमंद होती है.

ऐसे करें हजारी नींबू की खेती

खेती के लिए सबसे पहले खेत तैयार करना होता है. ऐसे में किसान नींबू की खेती करने से पहले खेत में जुताई कर पूरी तरह क्षेत्र को तैयार कर लें जिसके बाद जिस जगह पर किसान हजारी नींबू के पौधे लगाएं उस जगह पर करीब एक फीट गहरा गड्ढा कर दें. फिर उसमें पानी डालकर छोड़ देना चाहिए. जिसके बाद जब किसान पौधा लगाए तब उस समय गड्ढे में देखें कि पानी है या नहीं, अगर पानी नहीं है तो पौधे को लगाकर ऊपर से मिट्टी डालकर पौधे के चारों ओर से घेरा बनाकर एक गोल कियारी बना देना चाहिए. फिर उसमें पानी डालकर छोड़ दे.

इन बातों का रखें ध्यान

हजारी नींबू के पौधे लगाने के दौरान किसान को कुछ जरूरी बातों का ध्यान देना भी रखना जरूरी होता है. जैसे पानी अधिक ना हो और पौधे लगाने के बाद कुछ दिनों तक उस पर ध्यान देना होता है क्योंकि कुछ पौधे सही से नहीं लगने के कारण मुरझाने लगते हैं उस पौधे को पानी अधिक मात्रा में देना बहुत जरूरी होता है. इस तरह किसान हजारी नींबू की खेती कर लाखों रुपए कमा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: लाखों का मुनाफा देती है नींबू की खेती, उगाना है बहुत ही आसान

हजारी नींबू से कमाई

सभी जानते हैं देश में नींबू की हमेशा ही मांग रहती है पर आमतौर पर किसान कागजी नींबू की खेती करते हैं, जिसकी मार्केट में डिमांड तो होती है लेकिन किसान को उतना बेहतर मुनाफा नहीं मिल पाता है जितना ही मिलना चाहिए ऐसे में मार्केट में हजारी नींबू की अगर बात करें, किसान इससे ज्यादा कमाई कर सकते हैं क्योंकि हजारी नींबू की खेती सिर्फ 100 रूपये की लागत से कर सकते हैं 100 की लागत से किसान हजारों रूपये कमा सकते हैं. मार्केट में हजारी नींबू की मांग भी बहुत ज्यादा होती है.

English Summary: Millions of profit in Hazari lemon farming, crops can be planted at a cost of just Rs 100 Published on: 25 March 2023, 05:41 PM IST

Like this article?

Hey! I am राशि श्रीवास्तव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News