1. Home
  2. खेती-बाड़ी

आम की फसल को मधुआ और फल बेधक कीट से हो रहा नुकसान, जानिए बचाव के तरीके

Pest Management in Mango: आम की फसल पर मधुआ कीट और लाल धारीदार फल बेधक का प्रकोप बढ़ा है. इनसे बचाव के लिए सही कीटनाशकों का छिड़काव करें. साथ ही नियमित सिंचाई से नमी बनाए रखें और फल गिरने की समस्या को रोकें.

KJ Staff
Mango Fruit Protection
आम के वगानों में कीट एवं फल गिरने से बचने हेतु सलाह (Image Source: Freepik)

वर्तमान समय में वातावरण में तापमान की वृद्धि को देखते हुए किसान को सलाह दी जाती है कि आम में विभिन्न प्रकार के कीट लगते हैं, जिसमे आम का मधुआ कीट एवं लाल धारीदार फल बेधक का इन दिनों भारी प्रकोप देखने को मिल रहा है.

मधुआ कीट

मधुआ कीट, जिसे भूरा तना मधुआ कीट भी कहते है. आम पर बहुत नुकसानदायक होता है. यह कीट मंजर, पत्तियों और तनों का रस चूसकर फसल को बर्बाद कर देता है जिससे मंजर सूख जाता है. मधुआ के प्रकोप से फल तथा पत्तियों पर सहद के जैसा पदार्थ लग जाता है और उसमे फफूंदी लग जाती है. जिससे आम के फलों की गुणवत्ता पर प्रतिकूल प्रभाव पढता है. मधुआ कीट के प्रकोप से बचने के लिए इमिडाक्लोप्रिड 17.8 एस एल 1 मिलीलीटर 3 लीटर पानी में डालकर छिड़काव करें या एसीफेट 75 एस पी 1 ग्राम प्रति लीटर पानी में छिड़काव करें.

लाल धारीदार फल बेधक

लाल धारीदार फल बेधक आम की फसल के लिए एक गंभीर समस्या है, जो आम के फल में सुरंग बनाकर गुठली तक पहुंच जाता है उसे नुकसान पहुंचाता है, जिससे फल सड़ जाते हैं और गिर जाते है. इससे बचने के लिए जनवरी माह में तने पर क्लोरपायरिफास तथा साईपरमेथ्रिन मिश्रित दवा का पेड़ के तने पर छिड़काव करें या तव छिड़काव नहीं कर पाए है तो मटर के सामान फल होने पर अलफ़ामेथरीन 10 इ० सी० 1 मिलीलीटर प्रति लीटर की दर से छिड़काव करें एवं दूसरा छिड़काव 15-20 दिन बाद करें.

साथ ही साथ किसान को ये भी सलाह दी जाती है कि आम और लीची के पौधों में आवश्यकता अनुसार सिंचाई करते रहें ताकि बगीचे की मिटटी में नमी बानी रहे. नमी की कमी होने पर फलों के गिरने की सम्भावना वड जाती है. साथ ही फल के समग्र विकास पर प्रतिकूल प्रभाव पढता है. यदि फल गिरने की समस्या ज्यादा हो तो प्लानोफिक्स 1 मिलीलीटर 4 लीटर पानी मैं घोलकर स्टीकर के साथ छिड़काव करें. इससे फलों का गिरना कम हो जाता है.

English Summary: Mango crop damaged by honeybee and fruit borer know prevention methods Published on: 05 April 2025, 02:55 PM IST

Like this article?

Hey! I am KJ Staff. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News