1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Kudrat 8 & Vishwanath Wheat Variety: गेहूं की ये 2 किस्में किसानों के लिए वरदान, यहां से खरीदें बीज

गेहूं की दो देसी किस्में 'कुदरत 8' और 'कुदरत विश्वनाथ' किसानों के लिए वरदान साबित हो सकती हैं. इन गेहूं की किस्मों की बुवाई किसान नवंबर में कर सकते हैं.

अनामिका प्रीतम
Know about Kudrat Wheat variety
Know about Kudrat Wheat variety

रबी सीजन की मुख्य फसल गेहूं की बुवाई की तैयारियां किसान अभी से ही करने लगे हैं. लेकिन उनके पास चुनौती है कि वो आखिरकार गेहूं की फसलों की बुवाई के लिए किस्मों का चयन कैसे करें. इसलिए कृषि जागरण किसानों की इस समस्या का सामाधान करने के लिए लगातार अपने लेख के माध्यम से गेहूं की अलग-अलग किस्मों के बारे में जानकारी लेकर आता रहता है.

इसी कड़ी में आज इस लेख में हम आपके लिए गेहूं की दो किस्में 'कुदरत 8और 'कुदरत विश्वनाथ' के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं. ये दोनों देसी गेहूं की किस्में हैं. जिसे वाराणसी जिले के कुदरत कृषि शोध संस्थाटडि़याजाक्खिनी के किसान प्रकाश सिंह रघुवंशी द्वारा विकसित किया गया है.

गेहूं की 'कुदरत 8' किस्म के बारे में जानें-

उत्तरप्रदेश में गेहूं की इस बौनी किस्म की प्रजाति को विकसित किया गया है. शोधकर्ता के दावे के मुताबिक, गेहूं की कुदरत 8 किस्म मौसम के घटते-बढ़ते तापमान को सहने की क्षमता रखता है. यानी इस किस्म के गेहूं तापमान बढ़ने पर भी नष्ट नहीं होगा. ऐसे में इसका पूरा फायदा किसान उठा सकते हैं.

ये भी पढ़ें: गेहूं की दो नई किस्में 1634 और 1636 किसानों को बनायेंगी अमीर! ज्यादा गर्मी में भी समय से पहले नहीं पकेगी फसल, बढ़ जायेगी पैदावार

गेहूं की कुदरत-8 किस्म प्रजाति के पौधों की ऊंचाई करीब 90 सेंटीमीटर और बाली की लंबाई करीब 20 सेंटीमीटर (यानी नौ इंच) होती है. इसके दाने मोटे और चमत्कार होते हैं. इसकी फसल को पकने में 110 दिन का समय लगता है. गेहूं की इस किस्म की प्रजाति की बुवाई कर किसान प्रति एकड़ 25-30 कुंतल पैदावार प्राप्त कर सकते हैं.

गेहूं की 'कुदरत विश्वनाथ' किस्म के बारे में जानें-

कुदरत विश्वनाथ प्रजाति की गेहूं की किस्म की बुवाई नवंबर से लेकर 10 जनवरी तक की जा सकती है. शोधकर्ता का दावा है कि गेहूं की इस किस्म की फसलें तेज बारिश-हवा-आंधी आने पर भी नहीं गिरेगी. क्योंकि इसके पौधों का तना मोटा और मजबूत होगा जिससे जड़ें मजबूत होंगी और मिट्‌टी से पकड़ भी अच्छी होगी. इस कारण यह पौधा तेज-हवा आंधी से नहीं गिरेगा.

कुदरत विश्वनाथ गेहूं की किस्मों के पत्ते लंबे-चौड़े होंगे और इसकी 9-10 इंच लंबी बालियां होंगी.

गेहूं की किस्मों को यहां से खरीदे किसान

अगर कोई भी किसान देसी बीज मंगवाना चाहते हैं तो वो उत्तर प्रदेश के जिला वाराणसी के  कुदरत कृषि शोध संस्थाटड़ियाजाक्खिनीपिन 221305 से संपर्क कर सकते हैं. साथ ही अपने जिले के नजदीकी सरकारी बीज केंद्र से भी संपर्क कर सकते हैं.

English Summary: Kudrat Wheat variety: 'Kudrat 8' and 'Kudrat Vishwanath' varieties of wheat are a boon for farmers, buy seeds from here Published on: 13 October 2022, 12:00 PM IST

Like this article?

Hey! I am अनामिका प्रीतम . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News