1. Home
  2. खेती-बाड़ी

जानें कैसे करते हैं देशी और हाइब्रिड पालक में अंतर

पालक हमारी आँखों की रोशनी के लिए तो लाभदायक होती ही है साथ ही अन्य भी बहुत से कामों में प्रयोग आने वाला यह एक औषधीय पौधा है. लेकिन आज बाज़ार में कई रंग की पालक मिल जाती है. जिसमें एक ही तरह कि पालक ऐसी होती है जो देशी होती है. तो चलिए जानते हैं कि हम इसकी पहचान कैसे कर सकते हैं.

प्रबोध अवस्थी

पालक एक प्रकार की सब्जी है. जिसे हम सभी भरपूर पोषण के लिए खाते हैं. इसके कई तरह के औषधीय गुण भी होते हैं. जी हमारे शरीर को कई तरह के विटामिन्स और पोषक तत्व प्रदान करते हैं. लेकिन आज बाज़ार में 2 तरह की पालक आती है, जिसमें एक देशी पलक होती है और एक हाइब्रिड. बाज़ार में इन दोनों में ही अंतर कर पाना बहुत मुश्किल होता है. अगर इन दोनों में कोई अंतर होता है तो उनकी पहचान करना मुश्किल होता है. लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी ख़ास जानकारी देंगें जिसके बाद आप कभी भी इन दोनों पलक में की पहचान करने में गलती नहीं करेंगे.

देशी पालक (Spinacia Oleracea)

  1. पौधों की उच्चतम ऊंचाई: देशी पालक के पौधे सामान्यत: 12 से 24 इंच की ऊंचाई तक होते हैं.
  2. पौधों की रंग: इसके पौधे आमतौर पर हरे रंग के होते हैं.
  3. पुराने पत्तियाँ: इसकी पुराने पत्तियाँ थोड़ी मोटी होती हैं.
  4. गुणवत्ता और स्वाद: देशी पालक में अधिक पोषण और स्वाद होता है, लेकिन यह जल्द ही पूरी तरह से बढ़ने लगता है और उसका पौधा जल्दी ही मर जाता है, इसके कारण उसका प्राप्य अवधि सीमित होती है.

यह भी पढ़ें- गर्भवती महिलाओं को मिलेंगे 25 हजार रुपए, प्राप्त होगी FD की सुविधा

हाइब्रिड पालक

  1. पौधों की उच्चतम ऊंचाई: हाइब्रिड पालक के पौधे आमतौर पर 6 से 12 इंच की ऊंचाई तक होते हैं.
  2. पौधों की रंग: इसके पौधे विभिन्न रंगों में होते हैं, जैसे हरा, लाल, पीला, और व्हाइट.
  3. पुराने पत्तियाँ: हाइब्रिड पालक की पुरानी पत्तियाँ अधिक पतली होती हैं.
  4. गुणवत्ता और स्वाद: हाइब्रिड पालक में भी अच्छा पोषण होता है, लेकिन इसका पौधा देशी पालक की तरह जल्दी नहीं मरता है और ज्यादा उत्पादक होता है.

इन दोनों प्रकार के पालक में अपने अपने गुण होते हैं और आप अपनी व्यक्तिगत पसंद के आधार पर एक का चयन कर सकते हैं. जैसे कि, देशी पालक जल्दी उगने और स्वादिष्ट होती है, जबकि हाइब्रिड पालक के पौधे अधिक समय तक उपयोगी रह सकते हैं और विभिन्न रंगों में उपलब्ध होती है.

English Summary: Know how to differentiate between native and hybrid spinach Published on: 11 September 2023, 05:07 PM IST

Like this article?

Hey! I am प्रबोध अवस्थी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News