1. Home
  2. खेती-बाड़ी

जानवरों को फसल से दूर रखने का देसी जुगाड़, खर्च बेहद कम

Crop Protection : अगर आप जंगली जानवरों से अपनी फसल को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आप इस देसी जुगाड़ को अपना सकते हैं. इसके लिए आपको अधिक खर्च करने की भी जरूरत नहीं है.

लोकेश निरवाल
Home made device to keep animals away from crops
Home made device to keep animals away from crops

किसानों को जितना डर फसल में लगने वाले कीड़ों को होता है उतना ही जंगली जानवरों से भी होता है. देखा जाए तो इसके बचाव के लिए किसान बाजार से महंगे उपकरण भी खरीदते है. लेकिन यह महंगे उपकरण छोटे व आर्थिक रूप से कमजोर किसान नहीं खरीद पाते हैं, जिसके चलते यह कुछ किसान भाई अपने देसी जुगाड़ को अपनाते हैं, ताकि वह कम खर्च में अपनी फसलों की सुरक्षा कर सकें.

ऐसे ही एक किसान भाई ने भी अपने खेतों में जानवरों को भगाने व इन्हें खेतों में आने से रोकने के लिए एक बेहतरीन देसी जुगाड़ (Desi Jugaad) अपनाया है, जो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आइए इस किसान के अनोखे देसी जुगाड़ के बारे में विस्तार से जानते हैं, ताकि अन्य किसान भी इसका लाभ उठा सकें.

किसान ने जानवरों को भगाने के लिए लगाया जुगाड़

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जिस देसी जुगाड़ की हम बात कर रहे है. वह दक्षिण कन्नड़ के पचिनाडका के निवासी नेल्सन डिसूजा ने बनाया है. दरअसल, यह किसान अपने खेत में चावल की खेती करते हैं. लेकिन वह खेत में आने वाले बंदर और अन्य पक्षियों से बेहद परेशान रहते हैं. क्योंकि यह उनकी फसल को नष्ट कर देते हैं. इस परेशानी को हल करने के लिए किसान ने एक खास देसी जुगाड़ अपनाया है, जिसमें तेज धमाका होता है और इस आवाज से सभी जानवर भाग जाते हैं.

farmer's indigenous jugaad
farmer's indigenous jugaad

क्या है यह देसी जुगाड़

जब आप इस जुगाड़ को देखें तो आपको यह सिगार पाइप की तरह दिखाई देगा. यह आधा इंच मुड़े लोहे के पाइप की तरह है, जिसमें किसान पटाखा रखते हैं और फिर उसमें आग लग जाती है.

किसान इसका इस्तेमाल भी बहुत ही सरलता के साथ करते हैं. जब भी कोई जानवर खेत में घुसता है, तो अब किसान उन्हें भगाने के लिए उनके पीछे नहीं जाते हैं. बल्कि वह दूर बैठे भी इस पाइप की मदद से पटाखा फोड़ देते है, जिसकी आवाज बहुत दूर तक जाती है. इसे सुनकर जानवर तुरंत खेत छोड़कर भाग जाते हैं.

इस जुगाड़ को बनाने का खर्च

इस देसी जुगाड़ को आप घर पर भी खुद से तैयार कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस 50 रुपए तक खर्च करने होंगे, जिससे आपको लोहे की पाइप बैंड और फिर पटाखा खरीदना होगा.

ये भी पढ़ें: मेक इन इंडिया इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर खेत के करेंगा सभी काम, जानें इसके अनोखे फीचर्स

किसान के इस तरीके को देखते हुए अन्य किसान भी अपने खेत के लिए इस जुगाड़ को अपना रहे हैं. अन्य किसानों को कहना है कि वह खेत की रक्षा करने के लिए बाजार से उपकरण खरीदते हैं. उससे बेहद सस्ता है.

English Summary: Home made device to keep animals away from crops, expenses are very low Published on: 12 September 2023, 04:15 PM IST

Like this article?

Hey! I am लोकेश निरवाल . Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News