1. Home
  2. खेती-बाड़ी

गेहूं की HI-8663 किस्म देगी 90 क्विंटल प्रति हेक्टेयर पैदावार, जानें क्या है इसकी खासियत

देश में अभी खरीफ का सीजन अपने पीक पर है और कुछ दिनों बाद रबी के सीजन की तैयारियां शुरु हो जाएंगी. ऐसे में किसानों को सही सलाह की ज्यादा जरुरत होती है, इलसिए आज के इस लेख में हम आपसे गेहूं की एक अच्छी किस्म की जानकारी साझा करने जा रहे हैं..

देवेश शर्मा
HI-8663 is a Highest yielding variety of wheat
HI-8663 is a Highest yielding variety of wheat

खरीफ का सीजन देश में लगभग समाप्ति की ओर है. बाजरा, ज्वार और दूसरी फसलों के खेत धीरे-धीरे खाली होने लगे हैं किसान रबी की फसलों की बुवाई के लिए खेतों को तैयार कर रहे हैं और इस मौसम में मध्यप्रदेश में गेहूं बड़ी मात्रा में उगाया जाता है. इसी क्रम में गेहूं की आज एक ऐसी किस्म के बारे में बात करने जा रहे हैं, जिसका उत्पादन 95.32 क्विंटल प्रति हेक्टेयर है.

ये है गेहूं की खास किस्म

जानकारी के अनुसार, गेहूं की किस्मों के बीच इस समय सबसे ज्यादा उत्पादन देने वाली वैरायटी में HI-8663 का नाम सबसे आगे चल रहा है. इसकी उत्पादकता की बात की जाए, तो 95.32 किंवटल प्रति हेक्टेयर बताया जा रहा है. HI-8663 एक जीनोटाइप विशेषता, उच्च गुणवत्ता और अधिक उत्पादकता वाला गेहूं का बीज है.

HI-8663 में है ये खास बात

HI-8663 में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते हैं इसलिए बाजार में इसकी काफी ज्यादा डिमांड है. इस गेहूं से रोटी के अलावा सूजी और पास्ता भी बनाया जाता है और इसमें प्रोटान की मात्रा काफी ज्यादा पाई जाती है.

गेहूं की बुवाई के लिए उपयुक्त समय

आमतौर पर नवंबर का महीना गेहूं की बुवाई के लिए उपयुक्त माना जाता है, लेकिन इस किस्म को दिसम्बर के महीने में भी बोया जा सकता है.

ये भी पढ़ें: गेहूं की ये 3 किस्में हैं सबसे नई, 120 दिन में देंगी 82.1 क्विंटल पैदावार

इसके अलावा यह अन्य किस्मों से जल्दी तैयार हो जाती है और गर्मी को भी आसानी से सहन कर सकती है. इस किस्म को मध्यप्रदेश में उगाया जा रहा है.    

English Summary: HI-8663 is a Highest yielding variety of wheat Published on: 18 September 2022, 05:38 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News