1. Home
  2. खेती-बाड़ी

हिमालय में उगने वाली ये मशरूम बिकती 30 हजार किलो, जानें क्या है खासियत

हिमालय के जंगलों में भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे महंगी सब्ज़ी पाई जाती है. जिसकी विदेश में काफी डिमांड रहती है. इस सब्जी का भाव जानकार हैरान रह जाएंगे क्योंकि एक किलो सब्जी के आपको 30 रुपये चुकाना पड़ेंगे. इस सब्जी का नाम है गुच्छी (Gucchi) जो एक प्रकार का जंगली मशरूम है. इसे पकाने के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ती है. हालांकि दिल के रोगों के लिए कारगर मानी जाती है.

श्याम दांगी
guuchi

हिमालय के जंगलों में भारत ही नहीं बल्कि दुनिया की सबसे महंगी सब्ज़ी पाई जाती है. जिसकी विदेश में काफी डिमांड रहती है. इस सब्जी का भाव जानकार हैरान रह जाएंगे क्योंकि एक किलो सब्जी के आपको 30 रुपये चुकाना पड़ेंगे. इस सब्जी का नाम है गुच्छी (Gucchi) जो एक प्रकार का जंगली मशरूम है. इसे पकाने के लिए काफी जद्दोजहद करना पड़ती है. हालांकि दिल के रोगों के लिए कारगर मानी जाती है. वहीं कई प्रकार के पौषक तत्व इसमें होते हैं, जिस वजह से यह इतनी महँगी होती है. विटामिन से भरपूर गुच्छी की सब्जी बनाने का भी एक ख़ास तरीका होता है. 

सबसे लज़ीज पकवान

गुच्छी की सब्जी काफी लज़ीज़ तरीके से बनती है, जिसमें ड्राय फ्रूट्स, सब्जियों और देशी घी का उपयोग होता है. बेहद दुर्लभ क़िस्म की इस सब्ज़ी की विदेश में अच्छी डिमांड रहती है. अक्सर लोग गुच्छी की सब्जी को लेकर मज़ाक करते हैं कि इस सब्जी को खाने के लिए आपको लोन भी लेना पड़ सकता है. इसके नियमित सेवन से दिल सम्बंधित बीमारियां नहीं होती है. हिमालय के पहाड़ों में वहां स्थानीय निवासी इसे बड़ी मुश्किल से खोजते हैं. जिसके बाद सुखाकर इसे बाजार में लाया जाता है. जो विभिन्न वैरायटी में होती है. 

mushroom

ये है वैज्ञानिक नाम

गुच्छी को हिमालय और जम्मू कश्मीर की पहाड़ियों से वहां के लोग अपनी जान खतरे में डालकर लाते हैं. इसका वैज्ञानिक नाम मार्कुला एस्क्यूपलेंटा है, जो जंगली मशरूम की एक प्रजाति है. जो यहाँ पहाड़ों में खुद ब खुद उग आती है. कई महीनों के मेहनत के बाद इसे जमा कर मार्किट में भेजा जाता है. गुच्छी को बारिश में एकत्रित करने के बाद सुखाया जाता है, फिर सर्दी में इसका उपयोग किया जाता है.

कई तत्व से भरपूर

यह कई तत्वों जैसे विटामिन-बी, विटामिन-डी और विटामिन-सी और के का अच्छा स्त्रोत है. इसकी डिमांड यूरोप, अमेरिका, इटली फ़्रांस और स्विट्जरलैंड में होती है. आपको बता दें कि दुनियाभर में कुल्लू की गुच्छी पसंद है.  बड़ी-बड़ी होटलों में गुच्छी की डिमांड रहती है, जो इन्हें हाथों हाथ लेते हैं. सीजन में लोग जंगल में डेरा डालकर इसे एकत्रित करते हैं. कई बड़ी कंपनियां स्थानीय लोगों से इसे 10 से 15 हजार रुपये किलो में लेती है, जिसे 25 से 30 हजार रुपये किलो बेचा जाता है. इस सब्जी की खासियत यह है कि यह जिस जगह पर एक जगह पैदा हो जाती है वहां दोबारा से नहीं होती है, जिस वजह से लोगों को इसे खोजने में काफी समय लगता है. 

English Summary: gucchi most expensive vegetable in india 30 thousand rupees kg Published on: 29 September 2020, 01:36 PM IST

Like this article?

Hey! I am श्याम दांगी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News