1. Home
  2. खेती-बाड़ी

गजानंद किस्म के गेहूं से किसानों को हो रहा फायदा

आज के समय में गेहूं की नई-नई प्रजातियां विकसित हो जाने से इसकी खेती में काफी सुधार हुआ है। ऐसे में मध्यप्रदेश के किसानों के लिए 25 क्विंटल तक की उपज देने वाले गेहूं की नई किस्म कुदरत गजानंद किसानों के लिए वरदान साबित हो सकती है। इसका फायदा ये होगा इससे मात्र 110 दिनों के भीतर ही पूरी गेहूं की फसल पककर तैयार हो जाएगी। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश इस साल सामान्य से आठ फीसद बारिश कम हो गई है, कुछ जिलों में अच्छी तो कुछ जिलों में कम वर्षा हुई है ऐसे में किसान इस फसल की किस्म को लगाकर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है।

मनीशा शर्मा
Wheat Variety
Wheat Variety

आज के समय में गेहूं की नई-नई प्रजातियां विकसित हो जाने से इसकी खेती में काफी सुधार हुआ है. ऐसे में मध्यप्रदेश के किसानों के लिए 25 क्विंटल तक की उपज देने वाले गेहूं की नई किस्म कुदरत गजानंद किसानों के लिए वरदान साबित हो सकती है. इसका फायदा ये होगा इससे मात्र 110 दिनों के भीतर ही पूरी गेहूं की फसल पककर तैयार हो जाएगी.

गौरतलब है कि मध्य प्रदेश इस साल सामान्य से आठ फीसद बारिश कम हो गई है, कुछ जिलों में अच्छी तो कुछ जिलों में कम वर्षा हुई है ऐसे में किसान इस फसल की किस्म को लगाकर काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते है. गजानंद किस्म को 10 साल के एक गहरे अनुसंधान के बाद जिले के ग्राम टंडिया निवासी किसान प्रकाशसिंह रघुवंशी ने विकसित की है.

बोना पौधा आठ इंच लंबी बाल तथा इसके प्रत्येक बाल में 70 शरबती चमकीले दानें किसानों की उन्नति का प्रमाण है. यह किस्म सिंचित और असिंचित क्षेत्र के मौसम में पूरी तरह से सुरक्षित रहेगी. अभी इस किस्म के पौधे काफी ज्यादा छोटे और बौने है तो इस फसल के पौधे हवा में पूर तरह से सुरक्षित रहेंगे. इससे किसानों की फसलों को एक फायदा यह है कि इसके सहारे विभिन्न रोगों से लड़ने की क्षमता में आसानी से मदद मिलेगी.

गेहूं के रोग (Wheat Disease)

गेहूं में वैसे तो कई तरह की प्रजाति होती है जो कि अपने आप में काफी खास है लेकिन इसके साथ ही गेहूं को कई तरह के रोग हो जाते है जो कि इसकी फसल को भी नुकसान पहुंचाते है. गेहूं में मुख्य रूप से पीला रतुआ, गेरूआ रोग, और काला कंडुआ रोग होता है. यह रोग मुख्य रूप से फफूंद के रूप में फैलता है, इसके अलावा जैसे-जैसे तापमान बढ़ता जाता है गेहूं को पीला रतुआ रोग भी लग जाता है. यह रोग खासकर पहाड़ी क्षेत्रों में फैलता है. 

बीज के बारे में जानकारी

  • किस्म : गजानंद

  • अवधि : 110 दिन

  • बाली : 7 इंच लंबी

  • दाने : 70 (संख्या)

  • गुणवत्ता : गोलाकार, शरबती, चमकीला

  • विशेषताः स्वादिष्ट, रोटी मुलायम, सभी प्रकार के वायरस से लड़ने की क्षमता वाला.

  • भुरभुरी मिट्टी जरूरी : अच्छे खरीफ की फसल काटने के बाद खेत की पहली जुताई मिटटी पलटने वाले हल के जरिए करें. इससे खरीफ फसल के अवशेष और खरपतवार मिट्टी में दबकर सड़ जाए। इसके बाद कम से कम 2-3 बार से देशी हल से कल्टीवेट करें. 

उन्नत किस्मों के फायदे (Advantages of improved varieties)

गेहूं की उन्नत किस्मों के सबसे फायदे यह है कि इससे पौधे झुकते नहीं है. दाने छिटकतें नहीं है. इसके लिए जमीन का बेहतर चयन किया जाना चाहिए. इसके लिए यदि आप कपास की काली मिट्टी गेहूं के लिए प्रयोग करेंगे तो सिंचाई की कम ही जरूरत पड़ेगी. इसके अलावा गेहूं की अन्य किस्म 3173 गर्मी के प्रति सहनशील, गेरूआ रोग के प्रति प्रतिरोधी, मोटी दानों वाली है जो कि चपाती बनाने के लिए उत्तम है. 

English Summary: Gajananand variety wheat farmers benefit Published on: 13 November 2018, 12:21 PM IST

Like this article?

Hey! I am मनीशा शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News