भारत एक कृषि प्रधान देश है लगभग 60 आबादी कृषि पर निर्भर है. अब खेती-किसानी में पढ़े-लिखे लोग भी तेजी से आ रहे हैं. किसान खेती के जरिए लाखों-करोड़ों रुपये कमा रहे हैं. देश में कई ऐसी फसलें हैं जिससे किसानों की आमदनी लाखों करोड़ों रुपये में हो सकती है. ऐसे में आपको पॉपुलर पेड़ की खेती के बारे में बता रहे हैं जिसकी डिमांड देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में तेजी से बढ़ रही है. पॉपुलर के पेड़ों (Cottonwood Tree)से मोटी कमाई की जा सकती है.
आईये जानते हैं कैसे कर सकते हैं खेती
सहायक मिट्टी, जलवायु और तापमान
पॉपुलर के पौधों को किसी भी उपजाऊ मिट्टी में उगा सकते हैं. जैविक तत्वों से युक्त उपजाऊ मिट्टी में खेती करने से पेड़ो की वृद्धि अच्छी होती है. खारी और क्षारीय मिट्टी में पॉपुलर के पौधों को बिल्कुल न लगाए. इसकी खेती में भूमि का PH मान 5.8-8.5 के बीच होना चाहिए. पॉपुलर के पौधे सामान्य तापमान वाले होते हैं, रोपाई के लिए 18- 20 डिग्री तापमान की जरुरत होती है. खेती में 750-800 MM बारिश उपयुक्त होती है. पौधे अधिकतम 45 डिग्री और न्यूनतम 10 डिग्री तापमान पर अच्छे से विकास कर सकते है.
खेती में भूमि की तैयारी
सबसे पहले खेत की मिट्टी पलटने वाले हलों से गहरी जुताई करें, फिर खेत में पानी दें, पानी लगे खेत में जब पानी सूख जाये तो रोटावेटर लगाकर 2-3 तिरछी जुताई करें इससे खेत की मिट्टी भुरभुरी हो जाएगी. जिसके बाद खेत में पाटा लगाकर खेत को समतल करें.
बीजो की रोपाई का तरीका
खेत में 5 मीटर की दूरी रखते हुए पंक्तियों को तैयार करते हैं. इन पंक्तियों में पौधों की रोपाई 5-6 मीटर की दूरी पर तैयार एक मीटर गहरे गड्डो में करते हैं. एक एकड़ के खेत में तक़रीबन 476 पौधों को लगाते हैं. इन गड्डों में 2 KG गोबर की खाद, 25 GM म्यूरेट ऑफ़ पोटाश के साथ 50 GM सुपर फास्फेट को अच्छी तरह से मिट्टी में मिलाकर गड्डो में भरते हैं. पॉपुलर के पौधों की रोपाई के लिए जनवरी से फ़रवरी का महीना सबसे अच्छा होता है, 15 फ़रवरी से 10 मार्च तक भी पौधों को लगा सकते हैं.
पॉपुलर के बीज की तैयारी
पौधों को खेत में लगाने से पहले उन्हें फंगसनाशी की उचित मात्रा से उपचारित करें, ताकि पौधों को शुरू में किसी तरह के रोग न लगे. इसके बाद जड़ो की छटाई करें. नए तैयार हुए पौधों को 100 लीटर पानी में 250 ML क्लोरोपाइरीफॉस को डालकर मिलाएं फिर इसके पौधों को इस घोल में 10-15 मिनट तक रख कर उपचारित करें. फिर पौधों को 100 लीटर पानी में 200 GM एमीसान 6 को अच्छे से मिलाकर 20 मिनट तक उपचारित करने के बाद पौधों की रोपाई करें.
पौधों की सिंचाई
पॉपुलर के पौधों को सामान्य सिंचाई की जरूरत होती है. पहली सिंचाई को पौध कटाई के बाद करें फिर बाद की सिंचाई 7-10 दिन के अंतराल में करते हैं. पौध लगाने के दूसरे साल में पौधों को 15-20 दिन के अंतराल में पानी देना होता है. इसके बाद बढ़ते समय के साथ पौधों को पानी देने का समय बढ़ जाता है.
Share your comments