चन्दन अपनी खुशबू और औषधीय गुणों के चलते देश-दुनिया में बहुचर्चित वृक्ष है. चंदन की लकड़ी अपने देश में 8-10 हज़ार रूपये प्रति किलो और विदेशों में 20-25 हजार रूपये प्रति किलों तक बिक जाती है. आगे आने वाले वर्षों में सफेद चन्दन की मांग में और अधिक बढोत्तरी होने वाली है. ऐसे में किसान चन्दन की खेती कर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इसकी खेती के लिए आपको 80 हजार से 1 लाख रूपये लगाने के बाद 60 लाख का मुनाफ़ा मिल सकता है.
सुगंध बढ़ाने में है सहायक
सफेद चंदन का वृक्ष साल भर हरा-भरा रहता है. इस वृक्ष से निकलने वाला तेल और लकड़ी दोनों ही औषधी(दवा) बनाने के काम आता है. इसके अर्क का प्रयोग प्रायः लोग खान-पान के फ्लेवर के तौर पर इस्तेमाल करते है. इसके आलावा इसका उपयोग साबुन, कॉस्मेटिक्स और पर्फ्यूम में सफेद चंदन के तेल का इस्तेमाल सुगंध बढ़ाने के लिए किया जाता है.
बता दें की उत्तर प्रदेश में ज्यादातर लोगों को लगता है कि इसकी खेती अवैध है लेकिन प्रदेश सरकार ने सफ़ेद चन्दन की खेती को वैद्यता दे दी है. लेकिन लोग इसके बारे में अभी जानते नहीं है जिसके कारण लोग इसकी खेती नहीं कर रहे है. फिलहाल अभी ज्यादातर चन्दन के वृक्ष देश के जंगलों में पाए जाते है.
60 लाख तक का होगा मुनाफ़ा
एक स्वस्थ चन्दन के पेड़ से वर्ष में आसानी से 6-10 किलो लकड़ी उपलब्ध हो जाती है. अगर किसान एक एकड़ में चन्दन के पौधे लगाये तो बाजार भाव के हिसाब से आसनी से 60 लाख तक का मुनाफा कमा सकते है. हालांकि इसके लिए किसान को 10-12 साल इन्तजार करना पड़ता है. क्योकी एक वृक्ष को तैयार होने के लिए इतना समय लगता है. यह भी तब सम्भव होगा जब इसकी खेती पूरी तरह से आर्गेनिक हो. अगर किसान इसकी खेती सामान्य तरीके से करें तो 20-25 साल लग सकते है.
खेती में लगता है 1 लाख तक का खर्च
अगर आपके पास एक से दो एकड़ जमीन खाली है तो आप चन्दन की खेती आसानी से कर सकते हैं. बस आपको इसके लिए केवल पौधे खरीदने, सिंचाई व्यवस्था करने, खाद डालने और खेत के चारों ओर बाड़ लगाने के लिए एक लाख रुपए तक खर्च करना होगा. किसानों को बता दें कि पौधों की तुलना मे चन्दन का पौधा महंगा आता है. लेकिन अगर आप इसके कईं सारे पौधे खरीदते हैं तो आपको औसतन प्रति पौधा 400 रूपये के करीब मिल जाएगा. शहरी इलाकों में जिन लोगों ने प्लॉट लेकर खाली छोड़ रखे हैं उनके लिए सफेद चंदन की खेती बहुत फायदेमंद हो सकती है. जब तक आपकी जमीन की कीमत बढ़ेगी, तब तक आप चंदन की लकड़ियों से भी कमाई कर लेंगे.
प्रभाकर मिश्र, कृषि जागरण
Share your comments