1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Profitable Crop: इस माह में करें शीतकालीन लाख की खेती, आइए जानते हैं पूरी जानकारी

लाख का उपयोग साज-सज्जा के सामानों के अलावा सौन्दर्य प्रसाधनों, औषधियों और सुगंध उद्योग में निरंतर बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि लाख की खेती किसानों को अच्छा मुनाफा दिला सकता है. हानिकारक तत्वों के नगण्यता के कारण प्राकृतिक लाख का महत्व और भी बढ़ जाता है.

श्याम दांगी
लाख की खेती से किसानों को अच्छा मुनाफा
लाख की खेती से किसानों को अच्छा मुनाफा

लाख का उपयोग साज-सज्जा के सामानों के अलावा सौन्दर्य प्रसाधनों, औषधियों और सुगंध उद्योग में निरंतर बढ़ता जा रहा है. यही वजह है कि लाख की खेती किसानों को अच्छा मुनाफा दिला सकता है. हानिकारक तत्वों के नगण्यता के कारण प्राकृतिक लाख का महत्व और भी बढ़ जाता है.

गौरतलब है कि लाख एक प्राकृतिक राल होता है. यह प्राकृतिक राल लाख के छोटे-छोटे कीटों से प्राप्त होता है. इन कीटों की सूक्ष्म ग्रंथियों और रेजिन्स स्त्राव के जरिए यह राल मिलता है. आज हम इस लेख में आपको शीतकालीन लाख की खेती की पूरी जानकारी दे रहे हैं जिसकी खेती करके किसान अच्छा मोटी कमाई कर सकते हैं.

जून जुलाई में करें कुसुमी लाख की खेती (Cultivate Kusumi lac in June-July)

शीतकालीन कुसुमी लाख की खेती की खेती जून जुलाई महीने में की जाती है. जिसकी कटाई जनवरी-फरवरी महीने में की जाती है. शीतकालीन लाख की खेती को अगहनी लाख की खेती भी कहा जाता है. हालांकि ग्रीष्मकाल में भी इसकी खेती सफलतापूर्वक की जा सकती है.

जिसे जेठवी लाख की खेती के रूप में जाना जाता है. इसकी खेती जनवरी-फरवरी महीने में की जाती है जिसकी कटाई जून-जुलाई महीने में की जाती है.

किन वृक्षों पर होती है कुसुमी लाख (On which trees is Kusumi lac)

कुसुमी लाख की खेती कुसुम के अलावा खैर, बेर तथा सेमियालता पर की जाती है. इसकी खेती के लिए कुसुम वृक्ष की दो प्रजातियां प्रचलित हैं- 

करिया वृक्ष- इस किस्म के वृक्ष का तना और टहनियां भूरे तथा पत्तियां गहरे रंग की होती है.

चरका वृक्ष- यह वृक्ष लाख की खेती के लिए उपयुक्त माना जाता है. इस किस्म के वृक्ष का तना व टहनियां हरे-सफेद एवं पत्तियां पीले रंग की होती है.

कैसे करें वृक्षों कटाई - छटाई (How to prune trees)

लाख का अधिक से अधिक उत्पादन हो इसके लिए वृक्षों का गहरा होना बेहद आवश्यक है. वृक्ष की टहनियां जितनी ज्यादा फैलेगी उस पर लाख का उत्पादन उतना ही ज्यादा होता है.

वृक्षों का आकार और अधिक गहरा हो इसके लिए जब जनवरी-फरवरी माह में फसल कटाई हो जाए इसके बाद वृक्षों की कटाई छंटाई कर देना चाहिए. जिससे वृक्षों को आराम मिल जाता है और जिससे दुश्मन कीटों का प्रकोप भी कम हो जाता है. वहीं इससे लाख बीजों की कमी भी नहीं होती है तथा उत्पादन अधिक होता है. जनवरी-फरवरी महीने में कटाई छंटाई अच्छी मानी जाती है क्योंकि पतझड़ के बाद नई टहनियों और पत्तियों को फुटाव जल्दी होता है.

कीटों को वृक्ष पर कैसे चढ़ाते हैं ?(How to get insects on a tree)

लाख उत्पादन के लिए शिशु लाख कीटों को पोषक वृक्षों पर चढ़ाया जाता है. इस पूरी प्रक्रिया को संचारण कहा जाता है. इसके लिए मादा लाख कीट और बीजों को वृक्षों की टहनियों से बण्डल बनाकर टांग दिया जाता है.

लाख की खेती के लिए फसल कटाई (Harvesting for lac cultivation)

अगहनी लाख की फसल कटाई जनवरी-फरवरी महीने में की जाती है. बता दें कि कुसुमी लाख फसल कटाई, वृक्षों की कटाई छटाई और कीट संचारण की प्रक्रिया इसी महीने की जाती है. लाख की अच्छी कटाई के लिए सिकेटियर, कुल्हाड़ी और दावली जैसे औजारों का उपयोग किया जाता है.

English Summary: Cultivate winter lac in June-July, let's know full information Published on: 11 June 2021, 03:09 PM IST

Like this article?

Hey! I am श्याम दांगी. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News