1. Home
  2. खेती-बाड़ी

जीरे में झुलसा रोग के कारण, पहचान और इसका उपाय

जीरा राजस्थान और गुजरात में ली जाने वाली रबी की प्रमुख फसल है. जीरा का उपयोग खाद्य पदार्थों में महक और स्वादिष्ट बनाने के लिए किया जाता है. इसके अलावा मसाला मिश्रण में भी काम लिया जाता है.

हेमन्त वर्मा
Plant protection
Plant protection

जीरा राजस्थान और गुजरात में ली जाने वाली रबी की प्रमुख फसल है. जीरा का उपयोग खाद्य पदार्थों में महक और स्वादिष्ट बनाने के लिए किया जाता है. इसके अलावा मसाला मिश्रण में भी काम लिया जाता है. जीरे से प्राप्त वाष्पशील तेल को साबुन, केश तेल और शराब बनाने के लिए काम लिया जाता है. जीरा एक औषधीय फसल है अतः यह कई प्रकार की दवाइयों के बनाने में उपयोगी है. 

झुलसा रोग के कारण (Cause of Blight disease)

यह रोग अल्टरनरिया बर्नसाइ नामक कवक के द्वारा होता है. फसल में फूल आने के बाद आसमान में बादल छाने पर यह रोग लगना निश्चित होता है. फूल आने से लेकर फसल पकने तक यह रोग किसी भी अवस्था में हो सकता है. मौसम के अनुकूल होने पर यह रोग बड़ी तेजी से फैलता है. 

झुलसा रोग लक्षण (Symptoms of Blight disease)

रोग के लक्षण सबसे पहले पत्तियों पर छोटे-छोटे भूरे रंग के धब्बे के रूप में दिखाई देते हैं और धीरे-धीरे यह धब्बे बैगनी और अंत में काले रंग में बदल जाते हैं. पत्तियों, तंनो और बीजों पर इसका प्रकोप हो जाता है. पत्तियों के किनारे झुके हुए लगते हैं. संक्रमण के बाद यदि नमी बढ़ जाए या बरसात हो जाए तो रोग ओर उग्र हो जाता है. रोग के लक्षण दिखाई देते ही यदि उपाय नहीं किया तो इससे होने वाले नुकसान को रोकना बड़ा मुश्किल होता है. रोग ग्रसित पौधों में बीज बिलकुल भी नही लगते या लगते हैं तो सिकुड़े हुए होते हैं.  

रोकथाम के उपाय (Preventive measures of disease)

  • जीरे की फसल में अधिक सिंचाई न करें.

  • गर्मियों में गहराई जुताई कर खेत को खुला छोड़ देना चाहिए.

  • स्वस्थ बीजों को ही बीजाई के काम में ले.

  • रोग को आने से पहले ही रोकने के लिए बीज बोते समय थायरम (Thiram) कवकनाशी (5 ग्रा./कि.ग्रा. बीज) से उपचारित करें.

  • बुवाई के 40-45 दिन बाद मैंकोज़ेब 75 WP या कार्बेन्डाजिम 50 डबल्यूपी का 2 ग्राम प्रति लीटर पानी में छिड़काव करने पर रोग को रोका जा सकता है.

  • रोग के लक्षण दिखाई पडते ही हेक्साकोनाजोल 4 प्रतिशत के बने हुए मिश्रण का 2 ग्राम प्रति लीटर पानी या मेटिराम 55% + पायराक्लोस्ट्रोबिन 5% के बने हुए मिश्रण का 5 ग्राम प्रति लीटर पानी की दर से घोल बनाकर छिड़काव करें. आवश्यकता पड़ने पर 15 दिन बाद छिड़काव दोहराए. 

  • या कॉपर ऑक्सीक्लोराइड 50 WP 500 ग्राम या क्लोरोथालोनिल (Chlorothalonil) 75% WP की 400 ग्राम मात्रा को 200 लीटर पानी में मिलाकर प्रति एकड़ छिड़काव कर दें.

English Summary: Causes, identification and treatment for Blight disease in Cumin Published on: 20 February 2021, 09:29 AM IST

Like this article?

Hey! I am हेमन्त वर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News