1. Home
  2. खेती-बाड़ी

बिहार की शाही लीची,जानिए क्यों है पूरी दुनियां में मशहूर

बिहार के मुजफ्फपुर की शाही लीची पूरी दुनियां में काफी मशहूर है. इसका स्वाद कई लोगों को अपनी तरफ आकर्ष‍ित करता है.अपने स्वाद और सुगंध के कारण बिहार के मुजफ्फपुर की शाही लीची देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी मशहूर है और इसकी काफी डिमांड है.

सावन कुमार
shahi litchi .
shahi litchi .

बिहार के मुजफ्फपुर की शाही लीची पूरी दुनियां में काफी मशहूर है. इसका स्वाद कई लोगों को अपनी तरफ आकर्ष‍ित करता है.  अपने स्वाद और सुगंध के कारण बिहार के मुजफ्फपुर की शाही लीची देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी काफी मशहूर है और इसकी काफी डिमांड है. इस लीची की खासियत यह है कि इसकी मिठास के साथ-साथ यह अन्य लीची की अपेक्षा काफी ज्यादा गुद्देदार भी होती है.

 इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर की पहचान शाही लीची ने एक उपलब्ध‍ि दर्ज की है. अब भारतीय डाक विभाग ने मुजफ्फरपुर की शाही लीची पर डाक टिकट जारी क‍िया है. साथ ही साथ शाही लीची को GI tag भी मिला है.

क्यों है खास बिहार के मुजफ्फरपुर की लीची

बिहार के मुजफ्फरपुर की लीची अपने रसीले स्वाद और सुगंध के लिए काफी ही मशहूर है. ये लीची गुद्देदार होता है साथ ही स्वादिष्ट और रसीला होता है. शाही लीची अन्य लीचियों की अपेक्षा थोड़ी बड़ी होती है. साथ ही इसका स्वाद काफी ही मीठा होता होता है. जो लोगों को काफी आर्कषित करता है.

बिहार की लीची का सप्लाई पूरे देश में

लीची के सीजन में बिहार के शाही लीची की डिमांड पूरे देश में दिन- प्रतिदिन बढ़ता ही जा रहा है. अब तो बिहार के शाही लीची की खेप मुंबई,दिल्ली जैसे बड़े शहरों में पहुंचने लगी है. धीरे- धीरे इसकी डिमांड अन्य राज्यों से भी होने लगी है.

इसे भी पढ़ें : अद्भुत धरोहर है बिहार की मंजूषा पेंटिंग, जीआई टैग मिलने के बाद बाजार में है भारी मांग, जानें पहचान और विशेषताएं

लीची की खेती से किसानों को बेताहाशा लाभ

बिहार में लगभग 37,000 हेक्टेयर क्षेत्र में लगभग 3.08 लाख मीट्रिक टन लीची का उत्पादन होता प्रत्येक साल होता है, जो पूरे देश में उत्पादित लीची का 42 प्रतिशत है. राज्य में लीची का उत्पादन करीब 26 जिलों में होता है, जबकि बुढ़ी गंडक के किनारे वाले मुजफ्फरपुर एवं आस-पास के क्षेत्रों में नमी की स्थिति एवं कैल्शियम की अच्छी मात्रा वाली जलोढ़ मिट्टी होने के कारण इन क्षेत्रों में लीची का गुणवत्तापूर्ण उत्पादन सर्वाधिक है. साथ ही इस यहां की लीची काफी ही उत्तम प्रकार की होती है.

 लीची की डिमांड इतना बढ़ रहा है कि इससे किसानों को काफी फायदा मिलता है, शाही लीची की खेती से फलों की रानी” कही जाने वाली शाही लीची  उन्‍नत और महंगी किस्म से किसानों को काफी फायदा मिलेगा.

English Summary: bihar shahi litchi shelf life increased in many days shahi litchi taste reach in other stat Published on: 02 October 2023, 05:43 PM IST

Like this article?

Hey! I am सावन कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News