1. Home
  2. खेती-बाड़ी

Desi Keetnashak: नीम के अलावा नींबू और छाछ से भी बना सकते हैं कीटनाशक, ये है विधि

नीम के अलावा छाछ और नींबू से भी कीटनाशक बनाई जा सकती है. इसके लिए करना होगा ये काम.

मुकुल कुमार
नींबू और छाछ से बनाएं कीटनाशक
नींबू और छाछ से बनाएं कीटनाशक

देश में लगभग सभी किसान अपनी फसल को कीटों से बचाने के लिए कीटनाशक का उपयोग करते हैं. बाजार में कई तरह के कीटनाशक उपलब्ध होते हैं. जो काफी महंगे होते हैं. वहींकई कीटनाशक तो ऐसे भी होते हैंजिनसे कीड़े भी नहीं भागते और फसल भी खराब हो जाती हैं. किसानों को ना चाहते हुए भी कीटनाशक के लिए अपनी जेब ढीली करनी पड़ती है. लेकिनकुछ किसान इसे घर पर भी कई विधियों से तैयार कर लेते हैं. ज्यादातर लोग नीम से कीटनाशक बनाते हैं. आज हम आपको नीम के अलावा किस-किस चीज से खेतों के लिए बढ़िया कीटनाशक बना सकते हैंउसके बारे में बताने जा रहे हैं.

नींबू के पत्ते से बनाएं कीटनाशक

फसलों में लगने वाले कीटों के लिए नींबू के पत्ते से सस्ता और बेहतर कीटनाशक बनाया जा सकता है. इससे बने कीटनाशक केमिकल फ्री होते हैं. ऐसे कीटनाशक कीड़ों को तेजी से भगाने के अलावा फसलों व पौधों को पूरी तरह से सुरक्षित रखने का काम भी करते हैं. इसे बनाने का तरीका बहुत आसान है. इसके लिए सबसे पहले नींबू के पत्ते लेने होते हैं. इसके बाद 2 चम्मच बेकिंग सोडा, एक स्प्रे बोतल, एक लीटर पानी और 2 चम्मच हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड की आवश्यकता होती है.

 

ऐसे बनाएं कीटनाशक

- नींबू के पत्तों को साफ कर लें

- अब उन्हें बेकिंग सोडा और दो कप पानी के साथ मिक्सर में डालकर पीस लें

- अब इन्हें किसी चीज से छानकर बोतल में भरें

- इसके बाद सिरका और हाइड्रोजन पेरॉक्साइड लिक्विड को भी इसमें मिक्स कर लें

- इसमें बचा हुआ पानी डाल दें

- इन प्रक्रिया के बाद नींबू के पत्तों से कीटनाशक तैयार हो जायेगा

यह भी पढ़ें- रंगों से पहचानें कौन-सा कीटनाशक है फसल के लिए ख़तरनाक

छाछ से बनाएं कीटनाशक

इसके अलावा, कम बजट में आप छाछ से भी कीटनाशक बना सकते हैं. ये सुनकर हैरानी जरुरी होगी लेकिन कई किसानों ने पहले ऐसा कमाल कर दिखाया है. छाछ से बने कीटनाशक कद्दू और करेले जैसी सब्जियों पर लगने वाली फफूंद को दूर कर सकते हैं. इसे बनाने का तरीका भी आसान है. आइये जानें, इसे बनाने की विधि

 

ऐसे बनाएं छाछ से कीटनाशक

- सबसे पहले छाछ को मटके या किसी बर्तन में जमा कर लें

- इसके बाद उसमें नीम, धतूरा, आक की पत्तियां मिलाकर मटके का मुंह अच्छी तरह बंद कर दें

- अब उस मटके को खेत की मिट्टी के नीचे दबा देना है

- 20 से 25 दिन के बाद उसे बाहर निकालें

- फिर उसमें पानी मिलाकर कीटनाशक के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं

English Summary: Apart from neem insecticide can also be made from lemon and buttermilk this is the method Published on: 27 April 2023, 05:46 PM IST

Like this article?

Hey! I am मुकुल कुमार. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News