1. Home
  2. खेती-बाड़ी

सख्त मिट्टी को नर्म बनाने का आसान तरीका

गर्मी का मौसम चल रहा है और इस मौसम में हर कोई गर्मी से परेशान है फिर चाहे वह इंसान हो या पेड़ पौधे. खास कर पेड़ों की अगर बात की जाए तो उनके ऊपर गर्मी का कुछ ज़्यादा ही प्रभाव पड़ता है. जानें इस लेख में.

देवेश शर्मा
Agriculture
Agriculture

गर्मी का मौसम चल रहा है और इस मौसम में हर कोई गर्मी से परेशान है फिर चाहे वह इंसान हो या पेड़ पौधे. खास कर पेड़ों की अगर बात की जाए तो उनके ऊपर गर्मी का कुछ ज़्यादा ही  प्रभाव पड़ता है क्योंकि उनका सूरज की रोशनी से सीधा संबंध है. आज के  इस लेख में हम आपको बताएंगे कि किस तरीके से  गर्मियों में पौधों की देखभाल करनी है.

गर्मि में तेज धूप होने के कारण पौधे सूख जाते हैं और कई तरह की समस्याएं पैदा हो जाती है, जैसे-पौधों की ग्रोथ ठीक से ना होना, पौधों की मिट्टी सूख जाना, पौधों में पानी की कमी होना आदि.  गर्मियों में पौधों को जब ठीक से पानी नहीं मिलता है, तो पौधों की मिट्टी सूखने लग जाती है,  जिसके कारण पौधों का ज़िंदा रहना मुश्किल हो जाता है. इस स्तिथि में पौधों को ज़्यादा देखभाल की ज़रूरत होती है. उन्हें एक बच्चे की तरह पालना होता है. पौधों की देखभाल करने के ये है कुछ आसान से नियम

नियमित तौर  पर पानी देने की जरुरत

समय पर पानी ना मिलने की वजह से पौधों की मिट्टी अक्सर कठोर हो जाती है. इसलिए पौधों को नियमित तौर पर पानी की जरुरत होती है ताकि उनकी मिट्टी नर्म बनी रहे और उनकी जड़ें आसानी से ग्रोथ कर सकें.  मिट्टी को नर्म करने के लिए आपको केवल एक बार नहीं बल्कि पानी तब तक डालना होगा जब तक मिट्टी पूरी तरह से नर्म न हो जाए.

इसे पढ़ें - घर की बगिया में गुलाब उगाने की उत्तम विधि

मिट्टी की जुताई है ज़रूरी 

नियमित तौर पर पानी देने के साथ- साथ जिस मिट्टी में पौधे लगे हुए हैं उस मिटटी की जुताई करना भी जरुरी होता है. मिट्टी को जोतने से मिट्टी के कण नर्म हो जाते हैं और उसका सारा कठोरपन खत्म होने लगता है. मिट्टी को जोतने के लिए आप सबसे पहले मिट्टी के ऊपर वाली परत को बारी- बारी से ऊपर नीचे करें और दो दिन के लिए हावा में  ऐसे ही छोड़ दें और फिर पानी डालकर दुबारा से ऊपर निचे कर दें.

गोबर की खाद को ज़रूर डालें

पौधों को कई तरीके के पोषक तत्वों की भी जरुरत होती है लेकिन हम कई बार उन पोषक तत्वों को समय पर नहीं दे पाते हैं जिसकी वजह से  ग्रोथ भी कम होती है  और मिट्टी भी सख्त हो जाती है. पौधों को अपनी ग्रोथ करने के लिए कार्बन की जरुरत होती है जो कि गोबर की खाद से पूरी की जा सकती है. गोबर की खाद में कार्बन की मात्रा बहुत अधिक होती है.

 तो ये थे आसान तरीके पौधों की देखभाल और मिट्टी को नर्म कैसे बनाया जाए. अगर आपको भी पौधों से जुड़ी अन्य जानकारी चाहिए तो हमारे कृषि जागरण के हिंदी पोर्टल पर देख सकते हैं.

English Summary: An easy way to soften the hard soil of plants in summer, the fertilizer capacity of the soil will increase. Published on: 17 May 2022, 03:41 PM IST

Like this article?

Hey! I am देवेश शर्मा. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News