1. Home
  2. बागवानी

घर की बगिया में गुलाब उगाने की उत्तम विधि

हम इस लेख में आपको घर की बगिया में गुलाब उगाने के लिए सही तरीका बताने जा रहे हैं. इससे आप गुलाब की सुन्दर बागवानी कर सकते हैं.

स्वाति राव
स्वाति राव
Rose Grafting
Rose Grafting

गुलाब (Rose)  सभी फूलों की तुलना में अधिक सुंदर ओर बेशकीमती होता है. इसकी खेती किसानों के लिये बहुत अधिक मुनाफेदार होती है. हम सभी अपने घरों में फूलों को लगाना बहुत पसंद करते हैं, लेकिन हमे कई बार सही विधि की जानकारी नहीं होती है, जिस कारण घर की बगिया को फूलों से सजाने का सपना अधूरा रह जाता है.

इसलिए आज इस लेख में हम आपके लिए  घर की बगिया में गुलाब के फूलों को कलम द्वारा लगाने (Grafting Roses) की उत्तम विधि लेकर आए हैं. इससे आपकी बगिया भी गुलाब के फूलों से सुशोभित होगी और सुंगंधित भी. तो चलिए कलम द्वारा गुलाब लगाने की उत्तम विधि जानते हैं.

कलम द्वारा गुलाब उगाने का तरीका (How To Grow A Rose With A Pen)

  • सबसे पहले गुलाब लगाने के लिए आपको बगीचे में सही जगह का चयन करना होगा.

  • जगह चयन करते वक़्त इस बात का ध्यान रखें कि जगह में धूप की रोशनी अच्छी आती हो.

  • इसके बादसआप गुलाब का तना लें और इसे 45 डिग्री के कोण पर काट लें.

  • इसके बाद तना के शीर्ष पर एक पत्ता छोड़ दें, बाकी बची हुई नीचे की पत्तियों को तने से हटा दें.

इसे पढ़ें- लैवेंडर के फूलों की करें खेती, करें अच्छी आमदनी

  • अगर आप गुलाब को और अच्छे तरीके से उगाना चाहते  हैं, तो आप इसे रूटिंग हार्मोन में भिगोकर रख सकते हैं, हालांकि यह आवश्यक नहीं है.

  • इसके बाद जड़ को कम से कम छह इंच मिट्टी में रखें.

  • धीरे से मिट्टी को जड़ के चारों ओर रखें, ताकि वह ऊपर न गिरे.

  • फिर मिट्टी को अच्छी तरह से पानी दें, ताकि वह नम रहे.

  • आने वाले दिनों में रोज कटिंग पर नजर रखें, जैसे ही जड़ें बनने लगती हैं, आपका पौधा बढ़ने लगता है.

  • इस विधि से आपकी बगिया में गुलाब की बागवानी बहुत ही सुंदर होगी.

English Summary: Best way to grow roses by cutting at home Published on: 15 March 2022, 06:00 IST

Like this article?

Hey! I am स्वाति राव. Did you liked this article and have suggestions to improve this article? Mail me your suggestions and feedback.

Share your comments

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News