1. Jobs

UPSSSC Lekhpal Recruitment 2022: जानें लेखपाल परीक्षा की नई तारीख, बस कुछ ही दिन बाकी!

उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन (Uttar Pradesh Subordinate Services Selection) आयोग ने 05 जनवरी 2022 को राजस लेखपाल पदों (Lekhpal Jobs 2022) के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की है. आयोग UPSSSC राजस लेखपाल मेन्स परीक्षा 2022 के लिए 8085 रिक्तियों की भर्ती करेगा.

Quick Job Detail
Organization/Company उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग Uttar Pradesh Subordinate Services Selection Commission
Job Type FULL TIME
Job Posted On: 07 January 2022
Job Valid through: 01 January 0001 *
UPSSSC Jobs 2022
UPSSSC Jobs 2022

UPSSSC कैलेंडर 2022 के अनुसार, मेन्स राजस्व विभाग के लिए लगभग 8085 रिक्तियों की भर्ती के लिए 19 जून 2022 को लेखपाल के लिए परीक्षा निर्धारित है. यह उत्तर प्रदेश के उन उम्मीदवारों के लिए एक शानदार अवसर है जो सरकारी क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे हैं.

UPSSSC लेखपाल रिक्ति 2022 (UPSSSC Lekhpal Recruitment)

ऑनलाइन आवेदन 7 जनवरी 2022 को शुरू किया गया था और आधिकारिक वेबसाइट से आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2022 थी. इस लेख में, हम आपको UPSSSC लेखपाल रिक्ति 2022 विवरण जैसे पात्रता मानदंड, रिक्ति विवरण, चयन प्रक्रिया, वेतन और अन्य विवरण देने जा रहे हैं. 

यूपीएसएसएससी महत्वपूर्ण विवरण (UPSSSC Important Details)

रिक्तियां (Vacancies): 8085

आवेदन मोड (Application Mode): ऑनलाइन

परीक्षा तिथि (Exam Date) : 19 जून 2022

योग्यता (Eligibility) : 12वीं पास

वेतन (Salary): 5200/- से 20,200/- रुपए 

चयन प्रक्रिया (Selection Process) : पीईटी- मेन्स

लेखपाल मेन्स रिजल्ट (Lekhpal Mains Result): जुलाई 2022

श्रेणी आरक्षित सीटें (Category Reserved Seats)

सामान्य: 3271

अनुसूचित जाति: 1690

एसटी: 152

ओबीसी: 2174

ईडब्ल्यूएस: 798 

योग्यता (UPSSSC Lekhpal Recruitment 2022 Eligibility) 

शैक्षणिक योग्यता (Education Qualifications)

सभी आवेदकों के पास 12वीं कक्षा की मार्कशीट होना अनिवार्य है. साथ ही इसके लिए ग्रेजुएशन वाले भी आवेदन कर सकते हैं.

आयु सीमा (Age Limit)

आवेदकों आयु की 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

प्रयासों की संख्या (Number of Attempts) 

सभी आवेदक जितनी बार चाहें उतनी बार इसका एग्जाम दे सकते हैं.  

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

चयन प्रक्रिया का प्रोसेस अभी वेबसाइट पर आना बाकी है.

इसमें किसी भी तरह की जानकारी के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट www.upsssc.gov.in पर विज़िट कर सकते हैं. 

* - The Valid through dates may change and the job seekers are advised to keep on checking and validating with the authorized organization/agency.

English Summary: UPSSSC Lekhpal Recruitment, Exam Date, Application Process
First Published on: 03 June 2022 05:10 PM IST
More Jobs View More Jobs

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News