युवाओं के लिए तमिलनाडु लोक सेवा आयोग/ Tamil Nadu Public Service Commission ने कई पदों पर सरकारी नौकरी निकाली है. अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए है. दरअसल, तमिलनाडु लोक सेवा आयोग चार विभिन्न पदों ग्राम प्रशासनिक अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, टाइपिस्ट और स्टेनो-टाइपिस्ट पदों पर कुल 6244 योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. विभाग के द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक, टीएनपीएससी ग्रुप 4 भर्ती 2024 की इस भर्ती में उम्मीदवार 28 फरवरी 2024 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
बता दें कि टीएनपीएससी ग्रुप 4 भर्ती 2024/TNPSC Group 4 Recruitment 2024 के लिए उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, प्रमाणपत्र सत्यापन और काउंसलिंग के माध्यम से किया जाएगा. ऐसे में आइए तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की इस भर्ती के बारे में विस्तार से जानते हैं-
टीएनपीएससी ग्रुप 4 भर्ती 2024 के लिए शैक्षिक योग्यता
इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदावर को मान्यता प्राप्त तमिलनाडु की सेकेंडरी स्कूल लीविंग सर्टिफिकेट परीक्षा पास की होनी चाहिए. तभी आप इस भर्ती में आवेदन कर सकते हैं.
टीएनपीएससी ग्रुप 4 भर्ती 2024 के लिए आयु सीमा
ग्राम प्रशासनिक अधिकारी, कनिष्ठ सहायक, टाइपिस्ट और स्टेनो-टाइपिस्ट पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 32 वर्ष तय की गई है.
चयनित उम्मीदवारों का वेतन
ऊपर बताए गए पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रति माह 15,900 रुपये से लेकर 75,900 रुपये वेतन के तौर पर दिया जाएगा.
टीएनपीएससी ग्रुप 4 भर्ती 2024 के लिए आवेदन शुल्क
टीएनपीएससी ग्रुप 4 भर्ती के लिए उम्मीदवारों को पंजीकरण करने के लिए 150 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके बाद उम्मीदवारों को परीक्षा के लिए 100 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा.
ये भी पढ़ें: रेलवे ने 10वीं पास युवाओं के लिए 5696 पदों पर निकली भर्ती, जानें कैसे करें आवेदन
टीएनपीएससी ग्रुप 4 भर्ती 2024 में ऐसे करें आवेदन
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार टीएनपीएससी ग्रुप 4 भर्ती 2024 में तमिलनाडु लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से घर बैठे सरलता से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.