देश के सभी युवाओं का सरकारी नौकरी करने का सपना होता है. अगर आप भी इन युवाओं में से एक हैं, जो सरकारी नौकरी करने का सपना देख रहा है. तो आपके लिए यह सुनहरा अवसर है. दरअसल, राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन की तरफ से लेक्चरर पद (Rajasthan School Lecturer Recruitment 2022) पर 6000 पदों की भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किये गये हैं. इच्छुक उम्मीदवार अधिकारिक लिंक rpsc.rajasthan.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं.
आवेदन तिथि (Date Of Application)
राजस्थान पब्लिक सर्विस कमिशन द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, विभिन्न पदों पर आवेदन करने की तिथि 5 मई 2022 से शुरू की जाएगी. वहीँ इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 04 जून 2022 निर्धारित की गयी है.
आयु सीमा (Age Limit)
आरपीएससी में विभिन्न पदों पर अवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यनतम आयु सीमा 18 वर्ष होनी चाहिए. वहीँ अधिकतम आयु सीमा 40 वर्ष होनी चाहिए.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
आरपीएससी में विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए शुल्क अलग- अलग तय किये गये हैं. जिसमें जो उम्मीदवार सामान्य श्रेणी में आते हैं, उनको 350 रुपए का आवेदन शुल्क भरना होगा. वहीँ जो उम्मीदवार ओबीसी, एमबीसी और इडब्ल्यूएस वर्ग में आते हैं, उनको आवेदन शुल्क 250 रुपए का आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा. इसके आलवा जो उम्मीदवार एससी, एसटटी और बीपीए में आते हैं, उनको आवेदन शुल्क 150 भरना होगा.
योग्यता (Eligibilty)
इसके अलावा आरपीएससी के विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार के पास सम्बंधित विषय में ग्रेजुएशन होनी चाहिए, साथ सम्बंधित विषय पर डिप्लोमा इन एजुकेशन की डिग्री भी होनी चाहिए.
इसे पढ़िए - NDMC Jobs 2022: दिल्ली नगर निगम में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर, जानें कैसे करें अप्लाई
चयन प्रक्रिया (Selection Process)
आरपीएससी के विभिन्न पदों पर उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जायेगा. जिसमें परीक्षाओं की तारीखों का समय निर्धारित नहीं किया गया है.
लिखित परीक्षा से सम्बंधित महत्वपूर्ण जानकारी (Important Information Related To Written Exam)
-
लिखित परीक्षा का पेपर 450 अंकों का होगा, जिसमें दो पेपर लिए जायेंगे.
-
पहले पेपर 150 नम्बर का होगा एवं दूसरा पेपर 350 नम्बर का होगा.
-
वहीँ परीक्षा का पेपर पेटर्न मल्टीपल चॉइस क्वेश्चन के आधार पर होगा, जिसमें नेगेटिव मार्किंग भी की जाएगी.