Patna Sarkari Nuakri: पटना हाई कोर्ट ने असिस्टेंट के 550 पदों पर आवेदन मांगे हैं. इन पदों स्नातक डिग्री धारक युवा आवेदन कर सकते हैं. बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया 6 फरवरी शुरू हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 7 मार्च 2023 है.
पदों का विवरण (Post Details Patna High Court recruitment 2023)
पटना हाई कोर्ट ने असिस्टेंट के कुल 550 पदों पर आवेदन मांगे हैं-
अनारक्षित (General) 238 पद
अनुसूचित जाति (SC) 88 पद
अनुसूचित जनजाति (ST) 05 पद
अति पिछड़ा वर्ग (EBC) 99 पद
पिछड़ा वर्ग (BC) 66 पद
आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS) 54 पद
उम्र सीमा (Patna High Court recruitment 2023 age limit)
पटना हाई कोर्ट असिस्टेंट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनत उम्र 18 वर्ष तथा अधिकतम उम्र सामान्य वर्ग (पुरूष) के लिए 37 वर्ष और महिलाओं के लिए 40 वर्ष निर्धारित की गई है. इसके अलावा आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम उम्र 47 वर्ष तय की गई है.
शैक्षणिक योग्यता (Patna High Court recruitment 2023 educational qualification)
आवेदक के पास सहायक (Patna high court Assistant) के पद के लिए निम्नलिखित आवश्यक योग्यता / पात्रता शर्तें होनी चाहिए:
(i) किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से किसी भी विषय में स्नातक.
(ii) डिग्री का डिप्लोमा/सर्टिफिकेट.
आवेदन शुल्क (Application Charges Patna High Court recruitment 2023)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए सामान्य वर्ग, बीसी, ईबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 1200 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर देने होंगे. तो वहीं एससी/एसटी वर्ग और ओएच वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 600 रुपए निर्धारित किया गया है.
चयन प्रक्रिया (Selection Process Patna High Court recruitment 2023)
चयन प्रक्रिया में चार चरण की प्रक्रिया होंगी जिसमें-
1.प्रारंभिक परीक्षा (बहुविकल्पीय प्रश्न आधारित वस्तुनिष्ठ प्रकार)
- लिखित परीक्षा (वर्णनात्मक प्रकार)
- कंप्यूटर प्रवीणता परीक्षा
- साक्षात्कार
मासिक वेतन (Monthly salary Patna High Court recruitment 2023)
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 7वें वेतन आयोग के तहत 44900 रूपए से 142400 रुपए मासिक वेतन के तौर पर दिया जाएगा, साथ ही पटना हाई कोर्ट के कर्मचारियों को भत्ते भी इसमें शामिल किए जाएंगे.
ये भी पढ़ेंः उच्च न्यायालय में नौकरी पाने का गोल्डन चांस, जानें कैसे करें अप्लाई
कैसे करें आवेदन (How to Apply Patna High Court recruitment 2023)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवारों को पटना हाई कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा. वैकेंसी से संबधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.