Sarkari Naukri: भारतीय रेलवे देश के युवाओं के लिए सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर लेकर आई है. दरअसल, भारतीय रेलवे ने टेक्नीशियन के रिक्त 9144 पदों पर योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे है. बता दें कि रेलवे विभाग के द्वारा इस भर्ती के लिए एक नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है, जिसमें रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) की इस भर्ती से जुड़ी सभी जरूरी जानकारी दी गई है. विभाग के द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के अनुसार, रेलवे की यह भर्ती टेक्नीशियन में ग्रेड-1 सिग्नल के 1100 पदों पर और टेक्निशियन ग्रेड-3 के 7900 पदों पर यह वैकेंसी निकाली गई है.
अगर आप भी रेलवे बोर्ड की इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं, तो आपको 8 अप्रैल, 2024 तक ऑनलाइन आवेदन करना होगा. वहीं, इस भर्ती के लिए आज से यानी की 9 मार्च, 2024 से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है.ऐसे में आइए रेलवे की इस भर्ती से जुड़ी सभी जानकारी विस्तार से जानते हैं...
रेलवे भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता
टेक्नीशियन ग्रेड-I पद के लिए उम्मीदवार को कम से कम 10वीं कक्षा पास की होनी चाहिए. इसके अलावा आईटीआई व फिजिक्स व मैथ्स के साथ भी 12वीं कक्षा पास की होनी चाहिए.
टेक्नीशियन ग्रेड-III पद के लिए उम्मीदवार को 10वीं कक्षा पास और आईटीआई व फिजिक्स व मैथ्स किया होना चाहिए.
रेलवे नौकरी के लिए आयु सीमा
रेलवे नौकरी के द्वारा जारी की गई नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन दोनों ही पद के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 36 वर्ष तय की गई है. इसके अलावा SC/ST और OBC वर्ग के उम्मीदवारों को आयु में 3 साल की विशेष छूट दी गई है.
चयन प्रक्रिया
रेलवे की इस नौकरी में उम्मीदवारों का चयन तीन स्टेज में होगा. जैसे कि कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट-I (CBT- I), कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट-II (CBT- II) और डॉक्यूमेंट वेरीफिकेशन होने के बाद ही आपका चयन किया जाएगा.
रेलवे भर्ती के लिए आवेदन शुल्क
टेक्नीशियन ग्रेड-I और टेक्नीशियन ग्रेड-III पदों के लिए उम्मीदवार को करीब 400 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा, जोकि परीक्षा होने के बाद वापस कर दिया जाएगा. लेकिन ध्यान रहे कि यह आवेदन शुल्क केवल उन्ही उम्मीदवारों का वापस किया जाएगा, जिन्होंने कंप्यूटर मोड टेस्ट में भाग लिया होगा. वहीं, आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को इस भर्ती के लिए 250 रुपये आवेदन शुल्क देना होगा. इसे भी बाद में वापस कर दिया जाएगा.
- Teacher Jobs: पोस्ट ग्रेजुएट टीचर के कई पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें जल्द आवेदन
- Sarkari Naukri: स्कूल लेक्चरर के 2202 पदों पर निकली वैकेंसी, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन
- Naukri 2024: एम्स में सीनियर रेजिडेंट पदों पर निकली भर्ती, अंतिम तिथि से पहले ऐसे करें अप्लाई
- सब-इंस्पेक्टर और मोटर मैकेनिक के कई पदों पर निकली वैकेंसी, ऐसे करें अप्लाई
- Sarkari Naukri 2024: बिहार में कई पदों पर निकली सरकारी नौकरी, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन
- CRPF में कई पदों पर निकली भर्ती, जानें आयु सीमा और कितना मिलेगा वेतन
- Sarkari Naukri: कृषि क्षेत्र में निकली कई पदों पर वैकेंसी, जानें आयु सीमा और शुल्क
- Sarkari Naukri 2024: ग्रुप सी के 613 पदों पर निकली वैकेंसी, 18 अक्टूबर से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू
- सफाई कर्मचारी के 23,820 पदों पर निकली वैकेंसी, जानें आयु सीमा और चयन प्रक्रिया
- Railway Jobs 2024: रेलवे में 10884 पदों पर निकली बंपर भर्ती, अंतिम तिथि से पहले करें आवेदन