1. Jobs

Post Office Recruitment: पोस्ट ऑफिस में निकली 10वीं पास के लिए 98083 पदों पर भर्ती

पोस्ट ऑफिस में निकली बंपर पदों पर भर्ती, 10वीं पास युवाओं के लिए है खास मौका, जानें क्या है पूरी प्रक्रिया...

Quick Job Detail
Organization/Company भारतीय पोस्‍ट ऑफ‍िस India Post Office
Job Type FULL TIME
Job Posted On: 23 August 2022
Job Valid through: 23 September 2022 *
post office recruitment
post office recruitment

आज हम देश के युवाओं के लिए बेहद ही अच्छी और राहत भरी खबर लेकर आए हैं. आपको बता दें कि पोस्ट ऑफिस में पोस्टमैन, मेल गार्ड व एमटीएस के कुल 98083 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों के लिए नियुक्ति देश के हर राज्य में की जाएगी. तो वहीं इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है तथा इच्छुक उम्मीदवार 23 सितंबर 2022 तक इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं.

पदों का विवरण (Post details Post Office recruitment 2022)  

पोस्ट ऑफिस में कुल 98083 पदों को भरा जा रहा है

पोस्टमैन (Postmen) – 59099 पद

मेल गार्ड (Mail Guards) -1445 पद

एमटीएस (MTS) – 37539 पद

उम्र सीमा (Post Office recruitment 2022 age limit)

पोस्ट ऑफिस के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच होनी चाहिए.

शैक्षणिक योग्यता (Post Office recruitment 2022 Educational Qualification)

पोस्ट ऑफिस के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार का 10वीं पास होना अनिवार्य है तथा उम्मीदवार को कंप्यूटर का ज्ञान होना भी अनिवार्य है.

चयन प्रक्रिया (Selection process Post Office recruitment 2022)

इन पदों के लिए चयन उम्मीदवार के सर्टिफिकेट में अर्जित अंकों के आधार पर किया जाएगा.

मासिक वेतन (Monthly Income Post Office recruitment 2022)

पोस्ट ऑफिस के मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 23670 रुपए मासिक वेतन दिया जाएगा, तो वहीं पोस्टमैन के लिए 22243 रुपए मासिक वेतन निर्धारित किया गया है.

यह भी पढ़ें : NTPC Recruitment 2022: सरकारी विभाग में ऑफिसरों के पदों पर निकली भर्ती, वेतन 1.2 लाख

कैसे करें आवेदन (How to Apply Post Office recruitment 2022)

इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर आपना अपना आवेदन फार्म डाउनलोड कर लें तथा 23 सितंबर से पहले अपने सर्किल ऑफिस में जमा करवा दें. अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार भर्ती का नोटिफिकेशन देख सकते हैं.

* - The Valid through dates may change and the job seekers are advised to keep on checking and validating with the authorized organization/agency.

English Summary: Post Office Recruitment 2022 for 98083 Posts for 10th Pass
First Published on: 23 August 2022 11:10 AM IST
More Jobs View More Jobs

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News