सरकारी क्षेत्र में नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए नालको (NALCO) में नौकरी पाने का है सुनहरा मौका. बता दें कि नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO), एक नवरत्न सेंट्रल पीएसयू और सबसे बड़ी एकीकृत एल्युमिनियम कंपनियों में से एक है. जहां पर मैनेजरों के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 11 नवंबर से शुरू हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 10 दिसंबर 2022 है.
पदों का विवरण (Post details NALCO Recruitment 2022)
नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) में मैनेजर के लिए कुल 39 पदों पर आवेदन मांगे गए हैं.
-
डिप्टी मैनेजर (एचआरडी) 10 पद
-
सहायक जनरल मैनेजर (पर्यावरण) 01 पद
-
सहायक जनरल मैनेजर (मैकेनिकल) 01 पद
-
सहायक जनरल मैनेजर (प्रेषण) 01 पद
-
सहायक जनरल मैनेजर (ई एंड आई) 01 पद
-
डिप्टी मैनेजर (दुर्दम्य) 03 पद
-
डिप्टी मैनेजर (वित्त) 04 पद
-
डिप्टी मैनेजर (सुरक्षा) 03 पद
-
सहायक जनरलमैनेजर (सुरक्षा) 01 पद
-
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम) 01 पद
-
डिप्टी मैनेजर (भूविज्ञान) 01 पद
-
एजीएम (भूविज्ञान) 01 पद
-
डिप्टी मैनेजर (सर्वेक्षण) 01 पद
-
डिप्टी मैनेजर (सामग्री) 06 पद
-
डिप्टी मैनेजर (बागवानी) 04 पद
शैक्षणिक योग्यता (NALCO Recruitment 2022 Educational Qualification)
डिप्टी मैनेजर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में डिग्री होनी अनिवार्य है. साथ ही 5 साल का कार्यानुभव होना जरूरी है. तो वहीं असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित क्षेत्र में 15 साल का कार्यानुभव होना अनिवार्य है.
उम्र सीमा (NALCO Recruitment 2022 age limit)
मैनेजरों के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 35 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 45 वर्ष होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया (selection process NALCO Recruitment 2022)
नालको के इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा.
मासिक वेतन (Monthly salary NALCO Recruitment 2022)
नालको के डिप्टी मैनेजर के पदों पर चयनित उम्मीदवार को 70,000 रुपए से 2,00,000 रुपए तक वेतन दिया जाएगा.
असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पदों पर चयनित उम्मीदवार को 1,00,000 रुपए से 2,60,000 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें: IIT Delhi Recruitment: आईआईटी में निकली कई पदों पर भर्ती, लेवल 10 के तहत मिलेगा वेतन
कैसे करें आवेदन? (How to Apply NALCO Recruitment 2022)
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार नेशनल एल्युमिनियम कंपनी लिमिटेड (NALCO) की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. वैकेंसी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.