सरकारी क्षेत्र में नौकरी की राह देख रहे उम्मीदवारों के लिए सुनहरा मौका, राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक में कुल 21 पदों पर आवेदन मांगे हैं, आपको बता दें कि इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है तथा आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून, 2022 है.
पदों का विवरण (NABARD recruitment 2022 post details)
चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर Chief Technology Officer -1
सीनियर इंटरप्राइज आर्किटेक्ट Senior Enterprise Architect - 1
सॉल्यूशन आर्किटेक्ट (सॉफ्टवेयर) Solution Architect (Software)-1
डाटाबेस एनालिस्ट सह डिजाइनर Database Analyst-cum-Designer -1
यूआई/यूएक्स डिजाइनर एवं डेवलपर UI/UX Designer & Developer - 1
सीनियर सॉफ्टवेयर इंजीनियर Senior Software Engineer (Full Stack Java) 2
बिजनेस इंटेलिजेंस रिपोर्ट डेवलपर Business Intelligence Report Developer - 1
सॉफ्टवेयर इंजीनियर Software Engineer -2
क्यूए इंजीनियर QA Engineer-1
डाटा डिजाइनर Data Designer -1
बीआई डिजाइनर BI Designer -1
बिजनेस एनालिस्ट Business Analysts- 2
अप्लीकेशन एनालिस्ट Application Analysts -2
ईटीएल डेवलपर्स ETL Developers -2
पावर बीआई डेवलपर Power BI Developers -2
उम्र सीमा (NABARD recruitment 2022 Age Limit)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए अधिकतम आयु सीमा 62 साल है.
शैक्षणिक योग्यता (Education Qualification NABARD recruitment 2022)
NABARD के इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बीई(BE)/ बीटेक(B.tech) या एमटेक(M.Tech) की डिग्री होना अनिवार्य है. साथ में संबंधित क्षेत्रों में कुछ वर्षों का अनुभव होना जरूरी है.
चयन प्रक्रिया (selection process NABARD recruitment 2022)
उम्मीदवारों का चयन शैक्षणिक योग्यता एवं अनुभव तथा साक्षत्कार (interview) के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन शुल्क (application charge NABARD recruitment 2022)
NABARD के इन पदों पर आवेदन करने के लिए एससी/एसटी/पीडब्लू वर्ग के उम्मीदवारों के लिए 50 रूपये तथा बाकीयों के लिए 800 रूपये निर्धारित किया गया है.
मासिक वेतन (monthly salary NABARD recruitment 2022)
इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पद के अनुसार 1.5 लाख से 4.50 रूपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा.
यह भी पढ़े : BSF Recruitment 2022: BSF में निकली है बंपर भर्ती, 10वीं, 12वीं पास करें आवेदन
कैसे करें आवेदन (How to Apply NABARD recruitment 2022)
इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार NABARD की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन का रूख करें.