1. Jobs

Anganwadi Recruitment: आंगनबाड़ी में 19,504 पदों पर भर्ती, 7 जुलाई तक आवेदन में सुधार का मौका, आज ही करें ये काम

Anganwadi Recruitment: मध्य प्रदेश में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 19,504 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे गए हैं. अब तक 2.70 लाख से अधिक आवेदन प्राप्त हुए हैं. आवेदन में सुधार की अंतिम तिथि 7 जुलाई है. पूरी प्रक्रिया ऑनलाइन की जा रही है.

Quick Job Detail
Organization/Company आंगनवाड़ी भर्ती Anganwadi Recruitment
Job Type FULL TIME
Job Posted On: 20 June 2025
Job Valid through: 07 July 2025 *
Latest Govt Jobs for Women
Anganwadi Recruitment:महिलाओं के लिए सुनहरा अवसर (AI Image Generator)

Latest Govt Jobs for Women: महिलाओं को रोजगार से जोड़ने की दिशा में मध्य प्रदेश सरकार ने हाल ही में एक बड़ी पहल की है. दरअसल, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. विभाग ने 19 जून को भर्ती का विज्ञापन जारी किया था, जिसके तहत कुल 19,504 पदों पर भर्ती की जाएगी. गौरतलब है कि मध्य प्रदेश के अलावा उत्तर प्रदेश सरकार ने भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिका के 23,753 पदों पर भर्ती निकाली है, जिसकी मेरिट लिस्ट जल्द ही जारी की जाएगी. यह भर्ती प्रक्रिया राज्य की महिलाओं के लिए एक सुनहरा अवसर है, जिससे वे आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बन सकेंगी और समाज में एक सशक्त भूमिका निभा सकेंगी. ऐसे में आइए इस भर्ती से जुड़ी अन्य डिटेल यहां जानते हैं...

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए पदों का विवरण

  • आंगनबाड़ी कार्यकर्ता: 2,027
  • आंगनबाड़ी सहायिका: 17,477
  • कुल पद: 19,504

7 जुलाई तक आवेदन में सुधार की अंतिम तिथि

इन पदों के लिए 4 जुलाई तक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया जारी रही. विभाग के अनुसार अब तक 2,70,152 आवेदन प्राप्त हो चुके हैं. इनमें 55,730 आवेदन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और 2,14,422 आवेदन सहायिका के पद के लिए आए हैं. जिन उम्मीदवारों ने पहले से आवेदन कर दिया है, वे 7 जुलाई तक अपने आवेदन पत्र में सुधार कर सकते हैं.

आंगनबाड़ी के लिए योग्यता

इस भर्ती के लिए महिलाओं को प्रदेश का निवासी होना चाहिए. इसके अलावा, महिलाओं को कम से कम 12वीं कक्षा पास की होनी चाहिए.

आयु सीमा

आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के लिए महिलाओं की उम्र सीमा 18 से 35 वर्ष के बीच तय की गई है. आयु की गणना 1 जनवरी 2025 से की जाएगी.

आवेदन शुल्क

इस भर्ती के लिए आवेदन शुल्क 100 रुपए है, जिस पर 18% जीएसटी अतिरिक्त लगेगा. यानी कुल राशि ऑनलाइन माध्यम से जमा करनी होगी. भुगतान आप नेट बैंकिंग, यूपीआई या डेबिट कार्ड से कर सकते हैं. ध्यान रहे, आवेदन केवल ऑनलाइन ही स्वीकार किए जाएंगे. विभाग के किसी भी कार्यालय  जैसे संचालनालय, संयुक्त संचालक कार्यालय, जिला कार्यक्रम अधिकारी या बाल विकास परियोजना कार्यालय में आवेदन जमा नहीं किया जाएगा.

चयन प्रक्रिया

उम्मीदवारों का चयन न्यायालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार किया जाएगा. आवेदन करने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि आप स्थानीय निवासी हैं और आपकी शैक्षणिक योग्यता तय मानकों के अनुसार है. प्रारंभिक छंटनी के बाद चयनित उम्मीदवारों को दस्तावेज़ों की जांच करानी होगी. इसके बाद मेडिकल परीक्षण भी होगा, तभी अंतिम नियुक्ति दी जाएगी.

ऐसे करें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता में आवेदन

आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह ऑनलाइन है. इच्छुक उम्मीदवार महिला एवं बाल विकास विभाग की वेबसाइट chayan.mponline.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं और भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इन जिलों से मिलेग सबसे अधिक आवेदन फार्म

बता दें कि आंगनबाड़ी की इस भर्ती प्रक्रिया में इंदौर संभाग सबसे आगे रहा है. अकेले इंदौर से कुल 47,116 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जिनमें से 38,601 सहायिका और 8,515 कार्यकर्ता पद के लिए हैं. जबलपुर संभाग से 44,258 आवेदन आए हैं, जिनमें 34,317 सहायिका और 9,941 कार्यकर्ता पदों के लिए हैं.

सागर संभाग से 33,513, भोपाल से 28,850, रीवा से 28,519 और ग्वालियर संभाग से 28,413 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इन सभी संभागों में भी सहायिका के पदों के लिए अधिक आवेदन आए हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि महिलाएं इन पदों में विशेष रुचि ले रही हैं.

* - The Valid through dates may change and the job seekers are advised to keep on checking and validating with the authorized organization/agency.

English Summary: Mp Anganwadi recruitment 2025 apply online for 19504 posts
First Published on: 04 July 2025 02:11 PM IST
More Jobs View More Jobs

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News