भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान (IARI) जल्द ही अपने खाली 462 पदों के लिए अधिसूचना जारी करने जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद (ICAR) और उसके संस्थानों के मुख्यालय में भर्ती के लिए सहायक के पद के लिए कभी भी अधिसूचना जारी कर सकता है. ऐसे में इक्छुक उम्मीदवार साईट को चेक करते रहें.
ICAR भर्ती 2022 जरुरी सुचना
आईसीएआर भर्ती 2022 के तहत जो भी युवा नौकरी पाना चाहते हैं उनके पास स्नातक की डिग्री होनी चाहिए साथ उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. आईसीएआर (ICAR) संस्थान के लिए चयनित उम्मीदवारों को 35400/- रुपये का भुगतान किया जाएगा और आईसीएआर मुख्यालय के लिए रुपये 44900/- का भुगतान किया जाएगा.
हर बार की तरह इस बार भी संस्थान अपनी आधिकारिक वेबसाइट iari.res.in पर आवेदन की अधिसूचना जारी करेगा. इक्छुक उम्मीदवार वेबसाइट पर जा कर आवेदन डाउनलोड कर सकते हैं. फिलहाल संस्थान की ओर से यह कहा गया है कि उम्मीदवारों आईसीएआर सहायक 2022 के तहत आवेदन करने के लिए अधिसूचना की प्रतीक्षा करें.
आईएआरआई आईसीएआर सहायक 2022 रिक्ति विवरण
पद का नाम |
रिक्तियां |
सहायक (ICAR संस्थान) |
391 (UR-235, OBC-79, EWS-23, SC-41, ST-13, PwD-5) |
सहायक (मुख्यालय) |
71 (यूआर-44, ओबीसी-16, ईडब्ल्यूएस-3, एससी-7, एसटी-1, पीडब्ल्यूडी-3) |
आईएआरआई आईसीएआर सहायक 2022 के लिए उम्मीदवारों को दिए गये मापदंडों पर खरा उतरना पड़ेगा. तभी जाकर आगे की प्रक्रिया की जाएगी.
शैक्षिक योग्यता:
उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना अनिवार्य है.
आईएआरआई आईसीएआर सहायक 2022 के लिए आयु सीमा
इक्छुक उम्मीदवारों की आयु कम से कम 20 वर्ष और अधिकतम 30 वर्ष की आयु होनी चाहिए.
IARI ICAR सहायक 2022 वेतन (Salary of IARI ICAR Assistant)
आईसीएआर संस्थान के तहत उम्मीदवारों की सैलरी 35400/- रुपये मूल + सरकारी भत्ता स्केल 6 के अनुसार
आईसीएआर मुख्यालय के तहत चयनित कर्मचारी को 44900/- रुपए मूल + सरकारी भत्ता स्केल 7 के अनुसार दिया जाएगा.
IARI ICAR सहायक 2022 चयन मापदंड
IARI ICAR सहायक 2022 का चयन एक परीक्षा के आधार पर किया जाएगा. उम्मीदवारों को अपनी कुशलता परीक्षा देकर साबित करनि होगी.