सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं को भारतीय मानक ब्यूरो में सरकारी नौकरी करने का सुनहरा अवसर मिल रहा है. भारतीय मानक ब्यूरो की तरफ से वरिष्ठ तकनीकी सहायक (प्रयोगशाला), आशुलिपिक सहित अन्य पदों के 276 पदों के लिए आवेदन पत्र जारी किये गये हैं. इच्छुक उम्मीदवार इसकी अधिकारिक वेबसाइट bis.gov.in पर जाकर आवेदन के सकते है.
आवेदन तिथि (Application Date)
भारतीय मानक ब्यूरो में आवेदन करने प्रक्रिया 19 अप्रैल 2022 से शुरू हो चुकी है एवं इसमें आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 मई 2022 निर्धारित की गयी है. सभी उम्मीदवार विभिन्न पदों के लिए आवेदन इसकी अंतिम तिथि तक कर लें अन्यथा आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जायेगा.
आवेदन शुल्क (Application Fee)
भारतीय मानक ब्यूरो में विभिन्न पदों के आवेदन के लिए आवेदन शुल्क अलग – अलग तय किये गये हैं. जो निम्न प्रकार है-
-
जो उम्मीदवार सहायक निदेशक (हिंदी), सहायक निदेशक (प्रशासन और वित्त) और सहायक निदेशक के पद के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उनको 800 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.
-
वहीँ अन्य पदों पर आवेदन के लिए उम्मीदवारों को 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा.
-
इसके अलावा जो उम्मीदवार अनुसूचित जाति,अनुसूचित जनजाति,पीडब्ल्यूडी,महिलाओं और बीआईएस सेवारत कर्मचारियों के वर्ग में आते हैं उनके लिए आवेदन प्रक्रिया निशुल्क रहेगी, यानि उन्हें आवेदन करने के लिए कोई आवेदन राशि का भुगतान नहीं करना होगा.
इसे पढ़ें - Sarkari Naukri 2022: विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में निकली हजारों भर्ती, जल्द करें आवेदन
आयु सीमा (Age Range)
भारतीय मानक ब्यूरो में विभिन्न पदों पर आवेदन के लिए आयु सीमा भी अलग – अलग निर्धारित की गयी है.
-
सीनियर सेक्रेटेरियट असिस्टेंट के 100 पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 27 वर्ष निर्धारित की गयी है.
-
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 47 पदों पर भर्ती के लिए आयु सीमा अधिकतम 30 वर्ष निर्धारित की गयी है.
-
इसके अलावा पर्सनल असिस्टेंट पदों के 28 पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष निर्धारित की गयी है.
शैक्षणिक योग्यता (Eligibility)
भारतीय मानक ब्यूरो में विभिन्न पदों पर आवेदन करने के लिए शैक्षणिक योग्यता में उम्मीदवार के पास स्नातक की डिग्री होनी आनिवार्य है.