1. Jobs

कैमरामैन, फोटोग्राफर व ऑपरेटर के पदों पर निकली सरकारी नौकरियां, हज़ारों में मिलेगी सैलरी

उड़ीसा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन ने कैमरामैन, फोटोग्राफर, इंडेक्सर और सहायक ऑपरेटर के पद पर आवेदकों को आमंत्रित किया है. इसमें आवेदन करने की पूरी जानकारी आप नीचे दिए गए लेख में पढ़ सकते हैं.

Quick Job Detail
Organization/Company ओडिशा कर्मचारी चयन आयोग Odisha Staff Selection Commission
Job Type FULL TIME
Job Posted On: 10 August 2022
Job Valid through: 04 September 2022 *
उड़ीसा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जॉब 2022
उड़ीसा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन जॉब 2022

उड़ीसा सरकार ने स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (Odisha Staff Selection Commission - OSSC) के अंतर्गत विभिन्न पदों पर उम्मीदवारों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है. दरअसल, कैमरामैन, फोटोग्राफर, इंडेक्सर और सहायक ऑपरेटर पर कुल 15 पदों पर आवेदन आमंत्रित किए हैं.

संगठन: ओएसएससी (Odisha Staff Selection Commission)

पद का नाम: वरिष्ठ कैमरामैन, फोटोग्राफर, इंडेक्सर, सहायक ऑपरेटर

रिक्ति: कुल 15 पद

आयु सीमा: 18 से 38 साल

वेतन: 25,300 के अलावा अन्य लाभ

आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि: 10 अगस्त 2022

आवेदन करने की अंतिम तिथि: 4 सितंबर 2022

एडमिट कार्ड मिलने की तिथि: परीक्षा से 10 दिन पहले

परीक्षा तिथि: जल्द जारी होगी

आधिकारिक वेबसाइट: https://www.ossc.gov.in/Public/OSSC/Default.aspx

ओएसएससी में पद का नाम और रिक्ति विवरण (Post Name & Vacancy Details in OSSC)

वरिष्ठ कैमरामैन के पद के लिए 2 रिक्ति.

फोटोग्राफर के पद के लिए 3 रिक्ति.

सूचकांक के पद के लिए 3 रिक्ति.

सहायक संचालक के पद के लिए 7 रिक्ति.

ओएसएससी पद के हिसाब से एक साल का मंथली पैकेज (One year monthly package according to the post of OSSC)  

सीनियर कैमरामैन ग्रुप बी को 25300 रुपए प्रति माह

फोटोग्राफर ग्रुप बी को 25300 रुपए प्रति माह

इंडेक्सर ग्रुप सी को 12600 रुपए प्रति माह

सहायक संचालक समूह सी को 12600 रुपए प्रति माह

ओएसएससी पद के हिसाब से शैक्षिक योग्यता (OSSC Post Wise Educational Qualification)

सीनियर कैमरामैन: सिनेमैटोग्राफी में डिप्लोमा के साथ मैट्रिक होना अनिवार्य है.

फोटोग्राफर: फोटोग्राफी में डिप्लोमा के साथ मैट्रिकुलेशन होना चाहिए.

इंडेक्सर: मैट्रिकुलेशन होना चाहिए. 

असिस्टेंट ऑपरेटर: किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से मैट्रिक होना चाहिए.

ओएसएससी चयन प्रक्रिया (OSSC Selection Process)

इसमें भाग लेने वाले सभी उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट, सर्टिफिकेट वेरिफिकेशन और वाइवा वॉयस टेस्ट देना होगा. इसके आधार पर भी इन आवेदकों को नौकरी मिल सकेगी. 

ओएसएससी ऑनलाइन आवेदन कैसे करें (How to Apply OSSC Online)

इच्छुक उम्मीदवार उड़ीसा स्टाफ सिलेक्शन कमीशन की आधिकारिक वेबसाइट www.ossc.gov.in पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं.   

* - The Valid through dates may change and the job seekers are advised to keep on checking and validating with the authorized organization/agency.

English Summary: Government jobs for the posts of Cameraman, Photographer and Operator, will get salary in thousands
First Published on: 09 August 2022 05:31 PM IST
More Jobs View More Jobs

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News