सरकारी अस्पताल में अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो यह समय आपके लिए सबसे अच्छा है. दरअसल, दिल्ली के कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) में इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों के आवेदन मांगे हैं. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह भर्ती वॉक इन इंटरव्यू पर निकाली गई है. तो आइए इस खबर के माध्यम से इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी जानते हैं. ताकि आप सरलता से आवेदन कर पाएं.
पद नाम और संख्या
कर्मचारी राज्य बीमा निगम (ESIC) ने सीनियर रेजिडेंट और वरिष्ठ निवासी के लिए कुल 90 पदों पर योग्य उम्मीदवार के आवेदन मांगे है.
- वरिष्ठ निवाली के लिए कुल पद- 47
- सीनियर रेजिडेंट के लिए कुल पद- 43
भर्ती की तिथि
जैसे कि आपको ऊपर बताया गया कि यह भर्ती वॉक इन इंटरव्यू के आधार पर है. इसके लिए आप 2 और 3 फरवरी को इंटरव्यू दे सकते हैं. बता दें कि इंटरव्यू का रिपोर्टिंग समय सुबह 9 बजे से शुरू होकर 11 बजे तक रहेगा. जो 5वीं मंजिल, डीन ऑफिस, ईएसआई-पीजीआईएमएस, बसई दारापुर, नई दिल्ली-15 में आयोजित होगा.
योग्यता और अनुभव
इन पदों के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस और पीजी डिग्री या डिप्लोमा पास किया होना चाहिए. इसके अलावा दो साल के अनुभव वाले गैर-पीजी डॉक्टर भी वरिष्ठ निवासी पद के लिए आवेदन कर सकते हैं. साथ ही सरकारी चिकित्सा संस्थान / अस्पताल में कम से कम एक वर्ष का अनुभव प्राप्त करने वाले उम्मीदवार भी इस पद के लिए आवेदन कर सकते हैं.
वहीं सुपर स्पेशलिटी में सीनियर रेजिडेंट्स के लिए उम्मीदवार को किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमबीबीएस और पीजी डिग्री या डिप्लोमा पास किया होना चाहिए. ये ही नहीं मेडिसिन में पीजी डिग्री रखने वाले उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं.
वेतन
चयनित उम्मीदवारों को हर महीने वेतन के तौर पर 30000 रुपए तक दिए जाएंगे.
आयु सीमा
इस भर्ती के उम्मीदवार की आयु 45 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए. इसके अलावा सरकारी नियमों के तहत ओबीसी, SC/ST/PWD के उम्मीदवारों को विशेष छूट दी गई है.
ये भी पढ़ेंः भारतीय कर्मचारी राज्य बीमा निगम ने 3865 पदों पर निकाली भर्ती, जल्द करें आवेदन
आवेदन शुल्क
इस भर्ती के लिए आपको आवेदन शुल्क का भी भुगतान करना होगा. जो विभिन्न वर्ग के उम्मीदवारों के लिए अलग-अलग तय किया गया है. सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा और वहीं आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को 75 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा.