केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) ने नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे हैं. जिसमें कुल 496 ड्राइवर और कांस्टेबल के पदों को भरा जाना है. इन पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है तथा आवेदन की अंतिम तारिख 22 फरवरी 2023 है. आवेदन करने से पहले जान लें भर्ती का पूरा विवरण....
पदों का विवरण (Post details CISF recruitment 2023)
सीआईएसएफ ने कॉन्स्टेबल/ड्राइवर के कुल 496 पदों पर आवेदन मांगे हैं, जिसमें –
-
एससी 67 पद
-
एसटी 32 पद
-
ओबीसी 141 पद
-
ईडब्ल्यूएस 44 पद
-
सामान्य वर्ग 187 पद
-
ईअसएम 45 पद
उम्र सीमा (CISF recruitment 2023 age limit)
सीआईएसएफ ने कॉन्स्टेबल/ड्राइवर के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष तथा अधिकतम उम्र 27 वर्ष निर्धारित की है. साथ ही आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को उम्र सीमा में छूट दी जा रही है.
शैक्षणिक योग्यता (CISF recruitment 2023 educational qualification)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10वीं) या समकक्ष में डिग्री होनी अनिवार्य है.
साथ ही राज्य बोर्ड/केंद्रीय बोर्ड के अलावा अन्य शैक्षिक प्रमाण पत्र के साथ भारत सरकार की अधिसूचना होनी चाहिए, जिसमें यह घोषित किया गया हो कि ऐसी योग्यता केंद्र सरकार के तहत सेवा के लिए मैट्रिक/10वीं कक्षा पास के बराबर है.
ड्राइविंग लाइसेंस
उम्मीदवार के पास निम्नलिखित प्रकार के वाहनों का वैध ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए-
-भारी मोटर वाहन या परिवहन वाहन (एचएमवी/टीवी)
-लाइट मोटर वाहन
-गियर वाली मोटर साइकिल
आवेदन शुल्क (CISF recruitment 2023 application charges)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपए आवेदन शुल्क के तौर पर देना होगा. इसके अलावा एससी/एसटी/ईएसएम उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में रियायत दी गई है.
मासिक वेतन (Monthly salary CISF recruitment 2023)
केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) के इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 21700 रुपए से 69100 रुपए तक मासिक वेतन दिया जाएगा.
ये भी पढ़ेंः 10वीं पास युवाओं के लिए निकली सरकारी नौकरी, वेतन 69,100 रुपए
कैसे करें आवेदन (How to Apply CISF recruitment 2023)
इन पदों पर आवेदन करने के लिए योग्य एवं इच्छुक केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं. वैकेंसी से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन देखें.