1. Jobs

महिलाओं के निकली मंत्रालय में बंपर नौकरियां, 19 अगस्त तक भर दें आवेदन, हज़ारों में होगी सैलरी

महाराष्ट्र के महिला एवं बाल विकास विभाग मंत्रालय में 195 पदों पर नौकरियों को नोटिफिकेशन जारी किया गया है. यदि आप इसके लिए पात्र है और अपना आवेदन भरना चाहते हैं तो ये लेख आखिरी तक जरूर पढ़ें.

Quick Job Detail
Organization/Company महिला एवं बाल विकास मंत्रालय MINISTRY OF WOMEN & CHILD DEVELOPMENT
Job Type FULL TIME
Job Posted On: 02 August 2022
Job Valid through: 19 August 2022 *
डब्ल्यूसीडी महाराष्ट्र सरकारी नौकरी
डब्ल्यूसीडी महाराष्ट्र सरकारी नौकरी

सरकारी नौकरी की चाह रखने वालों के लिए महाराष्ट्र सरकार एक बेहतर मौका लेकर आई है. दरअसल, बाल एवं बाल विकास मंत्रालय ने कई पदों पर रिक्तियों को आमंत्रित किया है. यदि आप इसमें इच्छुक हैं, तो नीचे दी गई जानकारी को ध्यान से जरूर पढ़ें.

संगठन: डब्ल्यूसीडी महाराष्ट्र

पद: जिला बाल संरक्षण अधिकारी, संरक्षण अधिकारी, कानूनी सह परिवीक्षा अधिकारी, सामाजिक कार्यकर्ता

रिक्ति: 195 पद

ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ तिथि: 3 अगस्त 2022

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि: 19 अगस्त 2022

ऑनलाइन भुगतान करने का अंतिम दिन 19 अगस्त 2022

आयु सीमा: 18 से 43 साल

आवेदन शुल्क: 150 रुपए 

आधिकारिक वेबसाइट: www.maharashtra.gov.in

डब्ल्यूसीडी महाराष्ट्र रिक्ति 2022 विवरण (WCD Maharashtra Vacancy 2022 Details)

जिला बाल संरक्षण अधिकारी के लिए 10 पद

सुरक्षा अधिकारी के लिए 20 पद

कानूनी-सह-परिवीक्षा अधिकारी के लिए 21 पद

काउंसलर के लिए 15 पद

सामाजिक कार्यकर्ता के लिए 23 पद

लेखाकार के लिए 18 पद

डेटा विश्लेषक के लिए 13 पद

डाटा एंट्री ऑपरेटर असिस्टेंट के लिए 13 पद

आउटरीच कार्यकर्ता के लिए 25 पद

सीडब्ल्यूसी डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 19 पद

जेजेबी डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए 18 पद

डब्ल्यूसीडी महाराष्ट्र रिक्ति 2022 शैक्षणिक योग्यता (WCD Maharashtra Vacancy 2022 Educational Qualification)

जिला बाल संरक्षण अधिकारी: सामाजिक कार्य या समाजशास्त्र या बाल विकास या मानवाधिकार लोक प्रशासन या मनोविज्ञान या मनश्चिकित्सा या कानून या सार्वजनिक स्वास्थ्य या सामुदायिक संसाधन प्रबंधन में डिग्री होनी चाहिए.

सुरक्षा अधिकारी: सामाजिक कार्य या समाजशास्त्र या बाल विकास या मानवाधिकार लोक प्रशासन या मनोविज्ञान या मनश्चिकित्सा या कानून या सार्वजनिक स्वास्थ्य या सामुदायिक संसाधन प्रबंधन में मास्टर डिग्री होनी अनिवार्य है.

कानूनी-सह-परिवीक्षा अधिकारी: एलएलबी में डिग्री होनी चाहिए.

काउंसलर: सामाजिक कार्य या समाजशास्त्र या मनोविज्ञान या सार्वजनिक में स्नातक या पीजी डिप्लोमा होना चाहिए.

समाज सेवक: सामाजिक कार्य या समाजशास्त्र में बीए में स्नातक होना चाहिए.

मुनीम: वाणिज्य/गणित की डिग्री होनी चाहिए.

डेटा विश्लेषक: सांख्यिकी या गणित या अर्थशास्त्र डिग्री या बीसीए में डिग्री होना अनिवार्य है.

डाटा एंट्री ऑपरेटर असिस्टेंट: 12वीं पास के साथ कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट या डिप्लोमा होना चाहिए.

बाहरी कर्मचारी: 12वीं पास होना चाहिए.

सीडब्ल्यूसी डाटा एंट्री ऑपरेटर: 12वीं पास के साथ कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट या डिप्लोमा होना चाहिए.

जेजेबी डाटा एंट्री ऑपरेटर: 12वीं पास के साथ कंप्यूटर कोर्स का सर्टिफिकेट या डिप्लोमा होना चाहिए.

डब्ल्यूसीडी महाराष्ट्र रिक्ति 2022 के लिए ऑनलाइन आवेदन (Apply Online for WCD Maharashtra Vacancy 2022)

इच्छुक उम्मीदवार अपना आवेदन इसकी आधिकारिक वेबसाइट https://www.wcdcommpune.com/ पर जाकर कर सकते हैं, लेकिन याद रहे की आपको इसमें आवेदन 19 अगस्त तक करना होगा.

* - The Valid through dates may change and the job seekers are advised to keep on checking and validating with the authorized organization/agency.

English Summary: Bumper jobs in the ministry of women, fill applications by August 19, salary will be in thousands
First Published on: 08 August 2022 05:01 PM IST
More Jobs View More Jobs

हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें. कृषि से संबंधित देशभर की सभी लेटेस्ट ख़बरें मेल पर पढ़ने के लिए हमारे न्यूज़लेटर की सदस्यता लें.

Subscribe Newsletters

Latest feeds

More News